सरगुजा: लोकसभा चुनाव होने वाला है. प्रदेश की महत्वपूर्ण आदिवासी सीट सरगुजा में जनता का क्या मूड है? ये जानने के लिए ETV भारत ने सरगुजा के युवा वोटरों से बातचीत की. किन मुद्दों को लेकर जनता वोट करने वाली है? कैसा सांसद और कैसी सरकार लोगों को चाहिए? चुनाव को लेकर युवा वोटर्स का क्या मूड है जानने के लिए ईटीवी भारत ने युवा वोटर्स से बातचीत की. आइए जानते हैं सरगुजा के युवा वोटर्स का मूड...
डेवलपमेंट होना जरूरी: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सरगुजा की फर्स्ट टाइम वोटर श्रुति तिवारी ने कहा कि, " कॉलेज में एटेंडेंस अच्छी होती है, तभी क्लास लगती है. ये गलत है अगर एक भी स्टूडेंट् है, तो क्लास लगनी चाहिए. बुक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होनी चाहिए. डेवलपमेंट होना चाहिए. होता ये है कि मुद्दा तो डिस्कस कर लेते हैं और 5 साल तक काम नहीं हो पाता है. समय सीमा तय करके काम करना चाहिए. वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम तो बेस्ट है, उनमें कोई कमी निकाल ही नहीं सकते."
विकास कार्यों में आए तेजी: एक अन्य युवा वोटर सौम्या केसरी कहती हैं कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, सांसद कौन हैं नहीं पता, अम्बिकापुर का जो डेवलपमेंट है, मुझे लगता है बाकी शहरों से काफी पीछे है. क्योंकि मैं जयपुर राजस्थान में रहकर आ चुकी हूं. मैंने वहां का डेवलपमेंट देखा है. अगर रोड टूट जाती है तो दूसरे ही दिन रोड बननी शुरू हो जाती है. और भी काम वहां काफी तेजी से हो रहे हैं. मैं चाहती हूं कि छत्तीसगढ़ में भी काम तेजी से हो. जो भी सांसद बनते हैं, काम तो करते हैं लेकिन काफी धीरे करते हैं. उसे इंक्रीमेंट किया जाए. काम को तेज किया जाए, तो काफी अच्छा अम्बिकापुर भी हो सकता है और पूरा छत्तीसगढ़ भी."
मेरा मुद्दा ये है कि स्टूडेंट्स सोशल मीडिया में आ रही जानकारी से प्राभावित हो जा रहे हैं. उसी प्रभाव में वो वोट कर रहे हैं. होना ये चाहिए कि स्टूडेंट्स ये देखे कि उसके लिए क्या काम हुए? रोजगार और अन्य क्षेत्रों में क्या काम हुए? स्टूडेंट्स को लेकर क्या रिफॉर्म हुआ? तथ्यों को पढ़ें और जाने. -अतुल गुप्ता, युवा वोटर्स
मोदी जी के कार्यकाल में अच्छे काम हुए: वहीं, एक अन्य वोटर रचित मिश्रा कहती हैं कि, "मुझे नहीं लगता कि सरगुजा में कोई बड़ी समस्या रही है. रेणुका सिंह और नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में काफी अच्छे काम हुए हैं. बस एक ही मांग है कि सहारा रिफंड का पैसा लोगों को दिला दें. इसके लिये विपक्ष भी कैच नहीं कह रहा है. हाल ही में इसके लिए एक पोर्टल भी लांच किया गया था, लेकिन उससे भी लोगों का पैसा वापस नहीं मिल पाया."
कुल मिलाकर सरगुजा के वोटर्स भी डेपलमेंट चाहते हैं. ये जनप्रतिनिधि से डेवलपमेंट के आधार पर वोट देने की बात कह रहे हैं.