सरगुजा: आज के समय में भी लोग अंधविश्वास और चमत्कार के बीच जकड़े हुए हैं. सरगुजा के मैनपाट के पथराई में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां के स्थानीय लोगों की मानें तो पथराई के शिव मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति का आकार अचानक बढ़ गया है. इसे देख यहां के लोग दंग रह गए. स्थानीय लोगों ने यहां मंदिर की स्थापना कर दी है. लोगों का कहना है कि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.
100 साल पहले हुई मूर्ति की स्थापना: दरअसल, छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के पथराई में नदी किनारे एक शिव मंदिर है. यहां मौजूद शिवजी की मूर्ति के आकार में हर दिन बढ़त का दावा स्थानीय कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की आस्था इतनी है कि लोगों ने भव्य मंदिर का निर्माण कराया है. इस बारे में मंदिर के पुजारी का कहना है कि, "100 साल पहले पत्थरनुमा मूर्ति को पूजा-अर्चना के लिए बरगद पेड़ के नीचे स्थापित किया गया था. लोग जल चढ़ाते थे. हालांकि दिन-ब-दिन मूर्ति का आकार बढ़ता ही गया. अचानक बढ़ती मूर्ति से हम सब हैरान रह गए. इसलिए हमने भव्य मंदिर का निर्माण कराया है. यहां आने वाले हर भक्त की बाबा सब मनोकामना पूरी करते हैं."
स्थानीय लोग मानते हैं चमत्कार: स्थानीय लोगों की मानें तो मूर्ति के आकार में बढ़त देख उनकी आस्था और भी बढ़ गई. स्थानीय लोग इसे चमत्कार मानते हैं. साथ ही उनका कहना है कि यहां आने वाले हर किसी की मुराद पूरी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, "बगैर चमत्कार के यहां मूर्ति के आकार का बढ़ना कैसे संभव है? ये तो बाबा की कृपा है."
बता दें कि यहां के स्थानीय लोगों की इस मंदिर में इतनी आस्था है कि वो इसे चमत्कार मानते हैं. साथ ही हर दिन बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. हालांकि ईटीवी भारत मूर्ति के आकार के बढ़ने का दावा नहीं करता.