ETV Bharat / state

आस्था या अंधविश्वास! मैनपाट के इस मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति का बढ़ रहा आकार

Mainpat Lord Shiva temple idol size increasing: मैनपाट के एक शिव मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति का आकार बढ़ रहा है. ऐसा यहां के लोगों का कहना है. स्थानीय लोगों ने मूर्ति के बढ़ते आकार को देखते हुए भव्य मंदिर का निर्माण कराया है.

Mainpat Lord Shiva temple
मैनपाट शिव मंदिर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 9, 2024, 10:49 PM IST

मैनपाट के इस मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति का बढ़ रहा आकार

सरगुजा: आज के समय में भी लोग अंधविश्वास और चमत्कार के बीच जकड़े हुए हैं. सरगुजा के मैनपाट के पथराई में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां के स्थानीय लोगों की मानें तो पथराई के शिव मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति का आकार अचानक बढ़ गया है. इसे देख यहां के लोग दंग रह गए. स्थानीय लोगों ने यहां मंदिर की स्थापना कर दी है. लोगों का कहना है कि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.

100 साल पहले हुई मूर्ति की स्थापना: दरअसल, छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के पथराई में नदी किनारे एक शिव मंदिर है. यहां मौजूद शिवजी की मूर्ति के आकार में हर दिन बढ़त का दावा स्थानीय कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की आस्था इतनी है कि लोगों ने भव्य मंदिर का निर्माण कराया है. इस बारे में मंदिर के पुजारी का कहना है कि, "100 साल पहले पत्थरनुमा मूर्ति को पूजा-अर्चना के लिए बरगद पेड़ के नीचे स्थापित किया गया था. लोग जल चढ़ाते थे. हालांकि दिन-ब-दिन मूर्ति का आकार बढ़ता ही गया. अचानक बढ़ती मूर्ति से हम सब हैरान रह गए. इसलिए हमने भव्य मंदिर का निर्माण कराया है. यहां आने वाले हर भक्त की बाबा सब मनोकामना पूरी करते हैं."

स्थानीय लोग मानते हैं चमत्कार: स्थानीय लोगों की मानें तो मूर्ति के आकार में बढ़त देख उनकी आस्था और भी बढ़ गई. स्थानीय लोग इसे चमत्कार मानते हैं. साथ ही उनका कहना है कि यहां आने वाले हर किसी की मुराद पूरी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, "बगैर चमत्कार के यहां मूर्ति के आकार का बढ़ना कैसे संभव है? ये तो बाबा की कृपा है."

बता दें कि यहां के स्थानीय लोगों की इस मंदिर में इतनी आस्था है कि वो इसे चमत्कार मानते हैं. साथ ही हर दिन बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. हालांकि ईटीवी भारत मूर्ति के आकार के बढ़ने का दावा नहीं करता.

महाशिवरात्रि पर कपिलेश्वर शिव मंदिर में हो रही विशेष पूजा अर्चना
छत्तीसगढ़ के अद्भुत शिव मंदिर, दर्शन मात्र से बीमारियों और दुखों से मिलती है मुक्ति
सरंगपाल मंदिर की महिमा अपरंपार, बैलगाड़ी से नहीं हिला शिवलिंग टूटे पहिए, महानदी तट पर हुई स्थापना

मैनपाट के इस मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति का बढ़ रहा आकार

सरगुजा: आज के समय में भी लोग अंधविश्वास और चमत्कार के बीच जकड़े हुए हैं. सरगुजा के मैनपाट के पथराई में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां के स्थानीय लोगों की मानें तो पथराई के शिव मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति का आकार अचानक बढ़ गया है. इसे देख यहां के लोग दंग रह गए. स्थानीय लोगों ने यहां मंदिर की स्थापना कर दी है. लोगों का कहना है कि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.

100 साल पहले हुई मूर्ति की स्थापना: दरअसल, छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के पथराई में नदी किनारे एक शिव मंदिर है. यहां मौजूद शिवजी की मूर्ति के आकार में हर दिन बढ़त का दावा स्थानीय कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की आस्था इतनी है कि लोगों ने भव्य मंदिर का निर्माण कराया है. इस बारे में मंदिर के पुजारी का कहना है कि, "100 साल पहले पत्थरनुमा मूर्ति को पूजा-अर्चना के लिए बरगद पेड़ के नीचे स्थापित किया गया था. लोग जल चढ़ाते थे. हालांकि दिन-ब-दिन मूर्ति का आकार बढ़ता ही गया. अचानक बढ़ती मूर्ति से हम सब हैरान रह गए. इसलिए हमने भव्य मंदिर का निर्माण कराया है. यहां आने वाले हर भक्त की बाबा सब मनोकामना पूरी करते हैं."

स्थानीय लोग मानते हैं चमत्कार: स्थानीय लोगों की मानें तो मूर्ति के आकार में बढ़त देख उनकी आस्था और भी बढ़ गई. स्थानीय लोग इसे चमत्कार मानते हैं. साथ ही उनका कहना है कि यहां आने वाले हर किसी की मुराद पूरी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, "बगैर चमत्कार के यहां मूर्ति के आकार का बढ़ना कैसे संभव है? ये तो बाबा की कृपा है."

बता दें कि यहां के स्थानीय लोगों की इस मंदिर में इतनी आस्था है कि वो इसे चमत्कार मानते हैं. साथ ही हर दिन बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. हालांकि ईटीवी भारत मूर्ति के आकार के बढ़ने का दावा नहीं करता.

महाशिवरात्रि पर कपिलेश्वर शिव मंदिर में हो रही विशेष पूजा अर्चना
छत्तीसगढ़ के अद्भुत शिव मंदिर, दर्शन मात्र से बीमारियों और दुखों से मिलती है मुक्ति
सरंगपाल मंदिर की महिमा अपरंपार, बैलगाड़ी से नहीं हिला शिवलिंग टूटे पहिए, महानदी तट पर हुई स्थापना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.