ETV Bharat / state

सरगुजा की नाबालिग से पत्थलगांव में सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों में 6 नाबालिग और एक बालिग, सभी को पुलिस ने पकड़ा - Surguja minor girl gangraped - SURGUJA MINOR GIRL GANGRAPED

सरगुजा की नाबालिग से जशपुर जिले के क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई है. पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में बाजार घूमने गई नाबालिग लड़की से सात लड़कों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है. जिसमें से 6 आरोपी नाबालिग हैं. जबकि एक आरोपी बालिग है.

SURGUJA MINOR GIRL GANGRAPED
जशपुर जिले के क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 9:15 PM IST

सरगुजा: सरगुजा में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस सामूहिक दुष्कर्म कांड में 6 आरोपी नाबालिग हैं. जबकि एक आरोपी बालिग बताया जा रहा है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है. यह पूरी घटना रविवार की है. सोमवार को पीड़िता ने केस दर्ज कराया और मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है.

जशपुर से जुड़ी है वारदात: पुलिस के रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सरगुजा संभाग के जशपुर की है. पीड़िता पत्थलगांव थाना क्षेत्र में अपनी दो सहेलियों के साथ बाजार घूमने गई थी. उस दौरान जब वह शाम को बाजार से लौट रही थी. तब सीतापुर में तीन नाबालिग लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया. उसके बाद लड़की पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगे. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसे वह जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले गए. वहां उसके साथ जोर जबरदस्ती की. पुलिस ने जब इस केस की जांच की तो पता चला कि इसमें चार और लड़के शामिल हैं. जिसके बाद पुलिस ने सात लड़कों को गिरफ्तार किया और केस की जांच कर रही है.

"चूंकि यह घटना दूसरे थाना क्षेत्र की है. इसलिए जीरो एफआईआर पर केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित थाने को भेजा जायेगा": आर भगत, थाना प्रभारी, सीतापुर

तीन लड़कों ने किया दुष्कर्म: बारी बारी से तीन लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद वह फरार हो गए. पीड़िता ने सीतापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. इस केस में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक बालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 6 नाबालिग लड़कों को भी पुलिस ने पकड़ा है.

भानुप्रतापपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 6 गिरफ्तार, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति

आंध्र प्रदेश: नाबालिगों ने मासूम से गैंगरेप के बाद की हत्या, वीडियो देखकर दिया वारदात को अंजाम

सरगुजा: सरगुजा में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस सामूहिक दुष्कर्म कांड में 6 आरोपी नाबालिग हैं. जबकि एक आरोपी बालिग बताया जा रहा है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है. यह पूरी घटना रविवार की है. सोमवार को पीड़िता ने केस दर्ज कराया और मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है.

जशपुर से जुड़ी है वारदात: पुलिस के रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सरगुजा संभाग के जशपुर की है. पीड़िता पत्थलगांव थाना क्षेत्र में अपनी दो सहेलियों के साथ बाजार घूमने गई थी. उस दौरान जब वह शाम को बाजार से लौट रही थी. तब सीतापुर में तीन नाबालिग लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया. उसके बाद लड़की पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगे. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसे वह जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले गए. वहां उसके साथ जोर जबरदस्ती की. पुलिस ने जब इस केस की जांच की तो पता चला कि इसमें चार और लड़के शामिल हैं. जिसके बाद पुलिस ने सात लड़कों को गिरफ्तार किया और केस की जांच कर रही है.

"चूंकि यह घटना दूसरे थाना क्षेत्र की है. इसलिए जीरो एफआईआर पर केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित थाने को भेजा जायेगा": आर भगत, थाना प्रभारी, सीतापुर

तीन लड़कों ने किया दुष्कर्म: बारी बारी से तीन लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद वह फरार हो गए. पीड़िता ने सीतापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. इस केस में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक बालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 6 नाबालिग लड़कों को भी पुलिस ने पकड़ा है.

भानुप्रतापपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 6 गिरफ्तार, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति

आंध्र प्रदेश: नाबालिगों ने मासूम से गैंगरेप के बाद की हत्या, वीडियो देखकर दिया वारदात को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.