सरगुजा : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है. तीसरे चरण के तहत सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग होनी है. ऐसे में सरगुजा के वोटर्स के दिल में क्या है, कौन कौन से मुद्दे यहां हावी है, जनता किस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेगी? ऐसे तमाम सवालों के साथ ईटीवी भारत की टीम अंबिकापुर के स्ट्रीट वेन्डर्स के बीच पहुंचा. आइये जानें, स्ट्रीट वेन्डर्स का मूड क्या है.
"सबकी जुबान पर बस मोदी का नाम": स्ट्रीट वेन्डर्स कहते हैं "अबकी बार 400 पार". इसका मतलब है कि भाजपा का नारा इन तक पहुंच चुका है. सबकी जुबान पर बस मोदी का नाम है. कौन सांसद बनेगा, इससे कुछ खास मतलब लोगों को नहीं है, बस मोदी के नाम पर लोग मतदान करने वाले हैं. इनका मानना है कि नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छे काम किए हैं.
सरगुजा में दिख रहा मोदी मैजिक: मोदी ने क्या ऐसा कर दिया कि 400 पार करेंगे? इस सवाल पर स्ट्रीट वेन्डर्स के पास कोई खास जवाब नहीं है, लेकिन फिर भी ये सभी मोदी के नाम पर वोट करेंगे, ऐसा उनका कहना है. यूपी से आये फल वाले ने राम मंदिर का मुद्दा उठा दिया. उसने कहा, "गर्व से कहो हम हिन्दू हैं. छाती चौड़ी करके चलते हैं. क्योंकी मोदी जी ने काम ऐसा किया है." यूपी में योगी बाबा के सपोर्टर्स हैं और सरगुजा में भी उन्हें मोदी का माहौल दिख रहा है.
"बिजली, पानी, सिलाई, ब्यूटी पार्लर जैसी योजना मोदी जी लाये हैं. महतारी वंदन योजना ने कमाल किया है. जिस घर में बच्चे मां को पैसा नहीं देते हैं, उनके लिये ये बड़ी सौगात है." - स्थानीय महिला, अंबिकापुर
"मोदी अच्छा काम कर रहे, लेकिन उनके नीचे वाले नहीं": एक गन्ने का रस बेचने वाले ने कहा, "भाजपा कभी नहीं जीतेगी. ये सब झूठ बोल रहे हैं. ये अमीरों की पार्टी है, गरीबों का नहीं सोंचती है. मैं टीएस बाबा को वोट दिया था और फिर कांग्रेस को ही वोट दूंगा. भाजपा के विधायक ने मेरा ठेला हटवा दिया.
"मोदी अच्छा काम कर रहे होंगे, लेकिन उनके नीचे वाले लोग ठीक नहीं कर रहे हैं." - स्ट्रीट वेन्डर, अंबिकापुर
बीजेपी का अजेय किला है सरगुजा : सरगुजा लोकसभा सीट का इतिहास देखें तो छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से हर लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा जीती है. इस लिहाज से भाजपा कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर उत्साह है. भले ही ठीक पहले हुए विधानसभा चुनाव में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा सीटों में भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव के परिणाम कुछ भी हों, लोकसभा में भाजपा को ही यहां जीत मिली है. पिछला लोकसभा चुनाव यहां से भाजपा की रेणुका सिंह ने 1 लाख 57 मतों से जीत हासिल की थी.
सरगुजा लोकसभा में मुकाबला हुआ रोमांचक: सरगुजा लोकसभा में इस बार जबरदस्त टक्कर हो सकता है. क्योंकि भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महराज विधानसभा चुनाव के दरमियान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गये हैं और उन्हें भाजपा ने प्रत्याशी बना दिया है. कांग्रेस विधायक रहते चिंतामणि पर भाजपा ने ही बड़े आरोप लगाए थे. ईडी की एक जांच में भी उनका नाम आया था. इधर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस ने शशि सिंह जैसी एक शिक्षित महिला को टिकट दी है. बड़ी बात ये है कि शशि सिंह उस गोंड़ समाज से आती हैं, जिसकी आबादी सरगुजा लोकसभा में सर्वाधिक है. ऐसे में इस बार सरगुजा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.