सरगुजा : अंबिकापुर में एक जेवर दुकान में नकली सोने की चेन देकर करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने का हार ठगी करने का घटना सामने आई है. व्यवसायी के दुकान में आए ठगों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बड़ी बात यह है कि ठगों द्वारा मध्यप्रदेश में भी इसी तरह से ठगी की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल, व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर लिया गया है.
नकली चेन गिरवी रख ले गए असली सोने का हार : शहर के मायापुर निवासी राजा सोनी की सदर रोड में जगदम्बा आभूषण भण्डार के नाम से दुकान है. 20 जून को व्यवसायी के दुकान में दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे थे. इनमे से एक व्यक्ति ने अपना नाम सूरजपुर निवासी राजेश कुमार बताया था. युवकों ने दुकान से 17.860 ग्राम वजनी सोने का हार पसंद किया, जिसकी कीमत 1 लाख 46 हजार 63 रुपए है. हार पसंद आने पर उन्होंने अपने गले से एक चेन निकालकर दिया और व्यवसायी को कहा कि चेन को ना गलाया जाए. क्योंकि दो दिनों में वे सोने के चेन की पूरी राशि देकर अपना चेन ले जाएंगे.
सराफा व्यापारी को ऐसे लगाया चूना : ठगों के दिए गए चेन पर सोने की परत थी और हॉल मार्किंग भी की गई थी. ऐसे में व्यवसायी भी युवकों के झांसे में आ गया. लेकिन जब 22 जून को दोनों युवक नहीं लौटे, तो व्यवसायी को शक हुआ. उसने जब चेन के एक टुकड़े को गला कर देखा तो पता चला कि वह चेन नकली है.
पुलिस ठगों की तलाश में जुटी : इसी तरह की घटना 9 जून को मध्यप्रदेश के कोतमा में भी हुई है, जहां एक व्यक्ति ने अपना नाम राजेश कुमार बताया था. 20 जून को शहर के सीपी ज्वेलर्स में भी ठगी करने की कोशिश की गई थी, लेकिन वे असफल रहे. व्यवसायी ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.