सरगुजा : जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र में घर की बाड़ी में लगाए पौधे को बकरी के तरने पर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया. दोनों भाई इस छोटी सी बात को लेकर इतने उलझे की खूनी झड़प हो गया. एक युवक ने अपने ही बड़े भाई पर तीर चला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बड़े भाई की हत्या की नियत से तीर धनुष से किए हमले की शिकायत पुलिस में की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बकरी के चारा चरने से हुआ विवाद : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जटासेमर निवासी सहदेव की बकरी 29 जून को छोटे भाई मनदेव के बाड़ी में चली गई. बरकी बाड़ी में लगे हुए पौधे को खा गई. भला इस बेजुबान बकरी को कहां पता दोनों भाइयों की जमीनी सरहदें और आपसी विवाद का. उसे तो जहां चारा दिखा, वो चरने पहुंच गई. बकरी के बाड़ी के पौधे खा जाने के बाद नाराज मनदेव ने अपने बड़े भाई के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया.
गुस्से में भाई पर चलाया तीर : जब सहदेव ने छोटे भाई को गाली देने से मना किया, तो आरोपी मनदेव ने अपने ही बड़े भाई पर गुस्से में तीर धनुष से हमला कर दिया. इस घटना में सहदेव गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने आरोपी के किया गिरफ्तार : सूचना मिलने पर पुलिस ने सहदेव के बयान के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी मनदेव (35) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही उसके पास से घटना में घटना प्रयुक्त तीर धनुष भी पुलिस ने बरामद किया है.