ETV Bharat / state

बकरी चराने को लेकर हुआ विवाद, अपने ही भाई पर तीर चलाकर कर दिया हमला, इलाज जारी - Surguja News - SURGUJA NEWS

सरगुजा जिले के धौरपुर क्षेत्र में किसी बात पर विवाद होने के बाद एक भाई ने अपेन बड़े भाई पर तीर धनुष से वार कर दिया. इस हमले से बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को घर दबोचा है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

SURGUJA NEWS
सरगुजा में विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 30, 2024, 12:16 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 1:47 PM IST

सरगुजा : जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र में घर की बाड़ी में लगाए पौधे को बकरी के तरने पर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया. दोनों भाई इस छोटी सी बात को लेकर इतने उलझे की खूनी झड़प हो गया. एक युवक ने अपने ही बड़े भाई पर तीर चला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बड़े भाई की हत्या की नियत से तीर धनुष से किए हमले की शिकायत पुलिस में की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बकरी के चारा चरने से हुआ विवाद : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जटासेमर निवासी सहदेव की बकरी 29 जून को छोटे भाई मनदेव के बाड़ी में चली गई. बरकी बाड़ी में लगे हुए पौधे को खा गई. भला इस बेजुबान बकरी को कहां पता दोनों भाइयों की जमीनी सरहदें और आपसी विवाद का. उसे तो जहां चारा दिखा, वो चरने पहुंच गई. बकरी के बाड़ी के पौधे खा जाने के बाद नाराज मनदेव ने अपने बड़े भाई के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया.

गुस्से में भाई पर चलाया तीर : जब सहदेव ने छोटे भाई को गाली देने से मना किया, तो आरोपी मनदेव ने अपने ही बड़े भाई पर गुस्से में तीर धनुष से हमला कर दिया. इस घटना में सहदेव गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने आरोपी के किया गिरफ्तार : सूचना मिलने पर पुलिस ने सहदेव के बयान के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी मनदेव (35) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही उसके पास से घटना में घटना प्रयुक्त तीर धनुष भी पुलिस ने बरामद किया है.

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को मिला एमआरआई मशीन, लेकिन सेटअप तैयार नहीं, डेढ़ महीने बाद मिलेगी सुविधा - Surguja News
छत्तीसगढ़ में मानसून की बौछार, इन जगहों पर होगी भारी बारिश, रहें सावधान - Chhattisgarh Weather Update
टीम इंडिया की विराट जीत, बधाईयों का सिलसिला - T20 World Cup 2024 Final

सरगुजा : जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र में घर की बाड़ी में लगाए पौधे को बकरी के तरने पर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया. दोनों भाई इस छोटी सी बात को लेकर इतने उलझे की खूनी झड़प हो गया. एक युवक ने अपने ही बड़े भाई पर तीर चला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बड़े भाई की हत्या की नियत से तीर धनुष से किए हमले की शिकायत पुलिस में की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बकरी के चारा चरने से हुआ विवाद : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जटासेमर निवासी सहदेव की बकरी 29 जून को छोटे भाई मनदेव के बाड़ी में चली गई. बरकी बाड़ी में लगे हुए पौधे को खा गई. भला इस बेजुबान बकरी को कहां पता दोनों भाइयों की जमीनी सरहदें और आपसी विवाद का. उसे तो जहां चारा दिखा, वो चरने पहुंच गई. बकरी के बाड़ी के पौधे खा जाने के बाद नाराज मनदेव ने अपने बड़े भाई के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया.

गुस्से में भाई पर चलाया तीर : जब सहदेव ने छोटे भाई को गाली देने से मना किया, तो आरोपी मनदेव ने अपने ही बड़े भाई पर गुस्से में तीर धनुष से हमला कर दिया. इस घटना में सहदेव गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने आरोपी के किया गिरफ्तार : सूचना मिलने पर पुलिस ने सहदेव के बयान के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी मनदेव (35) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही उसके पास से घटना में घटना प्रयुक्त तीर धनुष भी पुलिस ने बरामद किया है.

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को मिला एमआरआई मशीन, लेकिन सेटअप तैयार नहीं, डेढ़ महीने बाद मिलेगी सुविधा - Surguja News
छत्तीसगढ़ में मानसून की बौछार, इन जगहों पर होगी भारी बारिश, रहें सावधान - Chhattisgarh Weather Update
टीम इंडिया की विराट जीत, बधाईयों का सिलसिला - T20 World Cup 2024 Final
Last Updated : Jun 30, 2024, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.