ETV Bharat / state

"यूपी की तर्ज पर हिमाचल में भी हो स्ट्रीट वेंडरों की पहचान", विक्रमादित्य सिंह का भाजपा सांसद ने किया समर्थन - Himachal Street vendors identity - HIMACHAL STREET VENDORS IDENTITY

Suresh Kashyap Support Vikramaditya Singh: हिमाचल में भी यूपी के तर्ज पर रेहड़ी-फड़ी की पहचान बताने वाले मामले पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बयान चर्चा में है. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के बाद अब शिमला लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने भी विक्रमादित्य का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी रेहड़ी फड़ी वालों की पहचान सबके सामने आनी चाहिए.

सुरेश कश्यप ने विक्रमादित्य सिंह का किया समर्थन
सुरेश कश्यप ने विक्रमादित्य सिंह का किया समर्थन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 7:36 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 8:04 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में रेहड़ी फड़ी वालों की पहचान को लेकर सियासत जोरों पर है. भले ही सुक्खू सरकार ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य के स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान करने वाले बयान से पल्ला झाड़ लिया है. लेकिन भाजपा नेता और सांसद विक्रमादित्य सिंह का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने विक्रमादित्य का समर्थन किया और कहा कि उत्तर प्रदेश के तर्ज पर हिमाचल में भी रेहड़ी फड़ी वालों की पहचान होनी चाहिए.

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पिछले दिनों यूपी में स्ट्रीट वेंडरों की पहचान दुकान पर लगाने का समर्थन किया था और हिमाचल में भी इसी तर्ज पर स्ट्रीट वेंडर्स की आईडी दुकान में लगाने के निर्देश दिए थे. जिस पर प्रदेश की सियासत गरम हो गई. कांग्रेस पार्टी और सुक्खू सरकार ने इस पर विवाद होता देख तुरंत विक्रमादित्य के बयान से किनारा कर लिया. वहीं, खबर है कि दिल्ली दौरे पर पहुंचे विक्रमादित्य सिंह को आलाकमान ने फटकार लगाई है और भविष्य में ऐसे बयानों से बचने की नसीहत दी है. इसके बावजूद विक्रमादित्य सिंह अपनी बातों पर अडिग दिख रहे हैं.

सुरेश कश्यप ने विक्रमादित्य सिंह का किया समर्थन (Etv Bharat)

वहीं, सौलन दौरे पर पहुंचे भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने विक्रमादित्य सिंह का सपोर्ट किया है. सुरेश कश्यप ने कहा, "बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर हम देख रहे हैं कि कुछ लोग खाने-पीने की वस्तु में कुछ ना कुछ मिला देते हैं. ऐसे में रेहड़ी-फड़ी वालों की पहचान उनके नाम पता सभी के सामने उजागर हो. ताकि लोग ऐसे लोगों की पहचान कर सके. यूपी के तर्ज पर हिमाचल में भी इस तरह से रेहड़ी-फड़ी वालों की पहचान करने के लिए कदम उठाने चाहिए. ताकि किसी की भी भावना आहत न हो".

सुरेश कश्यप ने कहा, "प्रदेश भर में अवैध मस्जिदों का निर्माण हो रहा है, जो प्रदेश सरकार की लापरवाही को दिखाती है. यदि प्रदेश सरकार इसको लेकर एक्शन ले तो उसे रोका जा सकता है. आज अवैध मस्जिदों के खिलाफ हिंदू संगठन एक हो रहे हैं. लेकिन सरकार इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है. इस तरह से अवैध मस्जिदों का निर्माण होना प्रदेश हित में नहीं है. सरकार को इसको लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है".

सोलन जिले के शील्ली में हिमगिरि कल्याण आश्रम के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा, "प्रदेश भर में जो बनवासी आदिवासी पिछड़ा वर्ग के जो लोग हैं. उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जो प्रयास हिमगिरी कल्याण आश्रम द्वारा किया जा रहे हैं. वह सराहनीय और उत्कृष्ट है. जिस तरह से कल्याण आश्रम में सुविधा यहां पर दी जा रही है. लोगों के सहयोग से वो उत्कृष्ट है.

ये भी पढ़ें: "विक्रमादित्य ने की 'योगी मॉडल' लागू करने की बात, कांग्रेस ने लगाई फटकार, राहुल-प्रियंका कैंप में दो फाड़"

सोलन: हिमाचल प्रदेश में रेहड़ी फड़ी वालों की पहचान को लेकर सियासत जोरों पर है. भले ही सुक्खू सरकार ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य के स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान करने वाले बयान से पल्ला झाड़ लिया है. लेकिन भाजपा नेता और सांसद विक्रमादित्य सिंह का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने विक्रमादित्य का समर्थन किया और कहा कि उत्तर प्रदेश के तर्ज पर हिमाचल में भी रेहड़ी फड़ी वालों की पहचान होनी चाहिए.

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पिछले दिनों यूपी में स्ट्रीट वेंडरों की पहचान दुकान पर लगाने का समर्थन किया था और हिमाचल में भी इसी तर्ज पर स्ट्रीट वेंडर्स की आईडी दुकान में लगाने के निर्देश दिए थे. जिस पर प्रदेश की सियासत गरम हो गई. कांग्रेस पार्टी और सुक्खू सरकार ने इस पर विवाद होता देख तुरंत विक्रमादित्य के बयान से किनारा कर लिया. वहीं, खबर है कि दिल्ली दौरे पर पहुंचे विक्रमादित्य सिंह को आलाकमान ने फटकार लगाई है और भविष्य में ऐसे बयानों से बचने की नसीहत दी है. इसके बावजूद विक्रमादित्य सिंह अपनी बातों पर अडिग दिख रहे हैं.

सुरेश कश्यप ने विक्रमादित्य सिंह का किया समर्थन (Etv Bharat)

वहीं, सौलन दौरे पर पहुंचे भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने विक्रमादित्य सिंह का सपोर्ट किया है. सुरेश कश्यप ने कहा, "बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर हम देख रहे हैं कि कुछ लोग खाने-पीने की वस्तु में कुछ ना कुछ मिला देते हैं. ऐसे में रेहड़ी-फड़ी वालों की पहचान उनके नाम पता सभी के सामने उजागर हो. ताकि लोग ऐसे लोगों की पहचान कर सके. यूपी के तर्ज पर हिमाचल में भी इस तरह से रेहड़ी-फड़ी वालों की पहचान करने के लिए कदम उठाने चाहिए. ताकि किसी की भी भावना आहत न हो".

सुरेश कश्यप ने कहा, "प्रदेश भर में अवैध मस्जिदों का निर्माण हो रहा है, जो प्रदेश सरकार की लापरवाही को दिखाती है. यदि प्रदेश सरकार इसको लेकर एक्शन ले तो उसे रोका जा सकता है. आज अवैध मस्जिदों के खिलाफ हिंदू संगठन एक हो रहे हैं. लेकिन सरकार इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है. इस तरह से अवैध मस्जिदों का निर्माण होना प्रदेश हित में नहीं है. सरकार को इसको लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है".

सोलन जिले के शील्ली में हिमगिरि कल्याण आश्रम के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा, "प्रदेश भर में जो बनवासी आदिवासी पिछड़ा वर्ग के जो लोग हैं. उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जो प्रयास हिमगिरी कल्याण आश्रम द्वारा किया जा रहे हैं. वह सराहनीय और उत्कृष्ट है. जिस तरह से कल्याण आश्रम में सुविधा यहां पर दी जा रही है. लोगों के सहयोग से वो उत्कृष्ट है.

ये भी पढ़ें: "विक्रमादित्य ने की 'योगी मॉडल' लागू करने की बात, कांग्रेस ने लगाई फटकार, राहुल-प्रियंका कैंप में दो फाड़"

Last Updated : Sep 29, 2024, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.