जालौन: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिले में नया चेहरा मैदान में उतारा है. बसपा ने इस चुनाव के लिए पूर्व अधिशासी अभियंता सुरेंद्र चंद्र गौतम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. साल 2022 में सेवानिवृत्त होने पर बसपा सुप्रीमो ने उन्हें झांसी मंडल और झांसी चित्रकूट मंडल का प्रभारी बनाया था. उनके काम से प्रभावित होकर बसपा ने टिकट दिया है.
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा के लिए उरई के झांसी चुंगी स्थित रघुवीर धाम में कार्यक्रम आयोजित किया. जिला स्तरीय बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बुंदेलखंड जोनल कोऑर्डिनेटर लालाराम अहिरवार ने जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा सीट से पूर्व अधिशासी अभियंता सुरेश चंद्र गौतम को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर झांसी मंडल के बसपा कोऑर्डिनेटर इंजीनियर और रिटायर अभियंता सुरेश चंद गौतम को प्रत्याशी घोषित किया गया है. साथ ही कहा कि बसपा एक मजबूत पार्टी है और सुरेश चंद्र गौतम भारी मतों से विजय होंगे.
सुरेश चंद्र गौतम ने मायावती का किया धन्यवाद
बता दें कि कुठौंद ब्लॉक के निजामपुर गांव निवासी सुरेश चंद्र गौतम वर्ष 1983 में बसपा के संस्थापक कांशीराम के संपर्क में आए थे. पार्टी के मिशन से जुड़ गए थे. वह विद्युत विभाग में इंजीनियर रहे और वर्ष 1989 में बामसेफ के संयोजक भी रहे. उन्होंने वर्ष 1990 में आनपारा तापीय परियोजना में अंबेडकर और बुद्ध पार्क का निर्माण कराया था. सुरेश चंद्र गौतम ने बसपा सुप्रीमो को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जालौन में बहुजन समाज पार्टी का मजबूत जनाधार है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाअधिकारी मिलकर इस सीट को जिताएंगे. जिस तरह भाजपा से आम जनता त्रस्त है. भाजपा के सारे वादे झूठे साबित हुए है. इस कारण इस बार जनता ने मन बना लिया की बीजेपी को उखाड़ फेकना है. इसके विकल्प में बसपा सबसे मजबूत दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ेंः आगरा लोकसभा सीट; भाजपा ने कैसे रोका कांग्रेस का विजय रथ, अभिनेता भी यहां से बने नेता
ये भी पढ़ेंः जातीय रैलियों पर भाजपा, कांग्रेस, सपा व बसपा को HC ने फिर नोटिस भेजने का दिया आदेश