बूंदी. बीती रात आई भाजपा जिलाध्यक्षों की नई सूची में जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा चुनावों में बूंदी जिले में तीनों सीट गंवाने के बाद भाजपा ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. इस बीच निवर्तमान जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया. लोकसभा चुनाव से पूर्व यह बदलाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कई सालों से संगठन में सक्रिय रहे सुरेश अग्रवाल के जिलाध्यक्ष बनने के बाद माना जा रहा है कि जिले में भाजपा संगठन पहले से अधिक सक्रिय और मजबूत होगा. वे जिले के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करेंगे.
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका मैं पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा. उन्होंने कहा कि वे बूंदी, हिंडोली, केशोरायपाटन के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करेंगे और डबल इंजन की सरकार में सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव ढाणी तक पहुंचा कर आम जन को उसका लाभ दिलाने का कार्य करेंगे.
पढ़ें: राजस्थान भाजपा में फिर हुआ बड़ा बदलाव, सीपी जोशी ने 8 जिला अध्यक्ष बदले
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल 25 सालों से लगातार भाजपा संगठन में सक्रिय रहे हैं. वे लंबे समय से संघ से जुड़े रहे हैं. इसके अलावा वे भाजपा में शहर मंडल अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा जिला महामंत्री का दायित्व निभा चुके हैं. राजनीति के जानकारों कहना है कि अग्रवाल के सामने सबसे बड़ी चुनौती कार्यकर्ताओं के टूटे हुए मनोबल को बढ़ाना और उन्हें एकजुट करना है.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान की Hot Seats जहां बीजेपी के 'मिशन 25' को मिल सकती है चुनौती
पूर्व विधायक अशोक डोगरा के निवास पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने साफा बंधवाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. यहां पर जिला अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का फूल मालाओं से अभिनन्दन कर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया. इस मौके पर पूर्व सभापति महावीर मोदी, जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, भाजपा नेता भरत शर्मा, अशोक जैन, पार्षद मानस जैन, नवीन सिंह चौहान, संदीप यादव,गोलू नायक, कमलेश रेगर, पूर्व पार्षद संजय भूटानी, महावीर जैन, शिवराज सिंह राजावत,सुरेश गुर्जर, टिल्लू सोमानी, चुन्नीलाल चंदोलिया सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.