देहरादूनः दिल्ली विद्युत नियामक आयोग में पिछले लंबे समय से लटकी सदस्यों की नियुक्ति आखिरकार कर ली गई है. पिछले करीब 5 महीने से दिल्ली विद्युत नियामक आयोग में इन नियुक्तियों का इंतजार किया जा रहा था. फिलहाल दो सदस्यों की तैनाती होनी थी जिनमें चयन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सुरेंद्र बब्बर का नाम भी इसमें फाइनल किया गया है.
सुरेंद्र बब्बर उत्तराखंड ऊर्जा निगम में भी काफी लंबे समय तक काम कर चुके हैं और सुरेंद्र बब्बर ने निदेशक वित्त के रूप में भी ऊर्जा निगम में काम किया है. हालांकि, अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही उन्होंने डायरेक्टर फाइनेंस पद से ही इस्तीफा दे दिया था. सुरेंद्र बब्बर उत्तराखंड के पिटकुल में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. लेकिन बाद में ऊर्जा निगम में हो रही असुविधा की बात पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद अब उत्तराखंड से जाने के बाद उन्होंने दिल्ली में बिजली के इस आयोग में सदस्य के रूप में जिम्मेदारी संभाली है.
रुकी हुई थी तैनाती: हालांकि, पहले ही उनकी इस पद पर तैनाती तमाम प्रक्रियाओं के बाद होनी थी. लेकिन पहले आचार संहिता लागू होने और बाद में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण उनकी नियुक्ति रुकी हुई थी. सुरेंद्र बब्बर की नियुक्ति का आदेश जारी होने के बाद उत्तराखंड में भी इसकी चर्चा है. ऊर्जा निगम से जुड़े लोग उत्तराखंड में रहे इस अधिकारी को मिली अहम जिम्मेदारी पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.
बता दें कि सुरेंद्र बब्बर दिल्ली के रहने वाले हैं. चार्टर्ड अकाउंट के साथ ही उन्होंने एलएलबी और एलएलएम भी किया.
ये भी पढ़ेंः अवैध मदरसों पर बाल आयोग का डंडा, अल्पसंख्यक मंत्रालय को लिखी चिट्ठी, हकीकत से करवाया वाकिफ