सूरजपुर : जिले में चोरी की आशंका पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की घटना सामने आई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे कार्रवाई कर रही है.
चोरी के शक में युवक की पिटाई के आरोप : सूरजपुर के एएसपी संतोष महतो ने बताया कि, "यह एसईसीएल भटगांव के सब एरिया मैनेजर ऑफिस की घटना है. एसईसीएल भटगांव के सुरक्षा अधिकारी और तीन गार्ड ने शुभम जायसवाल को उठाया और सब एरिया ऑफिस भटगांव में ले जाकर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की. उसका उन्होंने वीडियो बनाकर वायरल भी किया. जबकि उसके पास से कोई चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ था और न ही वह इस घटना में शामिल था, ऐसा उसका कहना है."
"इस केस में संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है. धारा 296, 351,115 और 3,5 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है. मारपीट में उस ऑफिस के स्टाफ में से कोई और भी शामिल था या नहीं इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.": संतोष महतो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर
इसका घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भटगांव पुलिस ने घटना को संज्ञान में लिया है. पुलिस ने मारपीट के आरोपी एसईसीएल कर्मियों में खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.