Intro:Body:
सूरजपुर: सरगुजा लोकसभा सीट पर प्रचार करते हुए जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि '' सात मई को आपकी सीट पर मतदान है. आप लोगों ने ये तय कर लिया है कि चिंतामणि महाराज को जिताना है. ये चुनाव सिर्फ सरगुजा और चिंतामणि महाराज जी का नहीं है बल्कि विकास का चुनाव है. आपको सभी सातों सीटों पर कमल खिलाना है. हम विकसित भारत का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं. नड्डा ने कहा कि '' राहुल गांधी कभी यहां आएं तो उनसे पूछना कि वो राम विरोधी, सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी क्यों हैं''.
'कांग्रेस धर्म और जात की राजनीति करती है': जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया. नड्डा ने कहा कि ''कांग्रेस की लंबे वक्त से धर्म और जात की राजनीति करती रही है. अगड़ा और पिछड़ा की राजनीति करती रही है. मोदी जी के आने के बाद से राजनीति का तरीका बदल गया. मोदी जी ने विकासवाद की राजनीति शुरु की. हमारा नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. दस सालों में हमने विकास के जो मापदंड हमने राजनीति में तय किए उसे पूरी दुनिया देख रही है. मोदी जी की लीडरशिप में देश परफार्म और रिफॉर्म दोनों हो रहा है''.
'आपकी तकदीर और तस्वीर दोनों बदल रही है': सूरजपुर की सभा में जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि ''आज मोदी जी के नेतृत्व हम जनजातिय गौरव दिवस 15 नवंबर को मनाते हैं. हमने द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद पर बैठाया है. हमने महतारी वंदन योजना शुरु की. हमने आदिवासी भाई बहनों का बजट तीन गुना बढ़ा दिया. आदिवासी बच्चों के लिए एकलव्य स्कूल का बजट 21 गुना बढ़ा दिया है. आपके बच्चे भी पढ़े इसके लिए हमने बजट को इतना बढ़ाया है. वन उत्पाद की खरीदी एमएसपी के स्तर पर खरीदी की है. छत्तीसगढ़ में डेढ़ करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाया गया. वंदन विकास केंद्र के जरिए भी लोगों के विकास का काम शुरु किया गया है''.
'घोटालों से मिली मुक्ति': जेपी नड्डा ने कहा कि ''पहले सिर्फ छत्तीसगढ़ में घोटाले होते थे अब विकास का काम हो रहा है. हमने महिलाओं को मजबूत बनाने का काम किया. हमारी अर्थव्यवस्था जो 11 नंबर पर थी वो पांचवे नंबर पर पहुंच गई है. मोदी जी तीसरी बार पीएम बनेंगे तो हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे. उद्योग धंधों में हम लगातार लंबी छलांग लगा रहे हैं. पहले मोबाइल फोन पर लिखा होता था मेड इन चाइना और कोरिया. अब फोन पर लिखा होता है मेड इन इंडिया''.
'आदिवासी और पिछड़ों को मुख्यधारा में शामिल किया': नड्डा ने कहा कि ''गरीबी रेखा से ऊपर आने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड भी इस बात की पुष्टि कर रहा है कि गरीब रेखा से लोग ऊपर आ रहे हैं. पहले एक पंचायत में दो दो मकान मिलते थे. मोदी जी की सरकार आई है तो अब एक एक पंचायत में चालीस से पचास मकान बन रहे हैं. अब पीएम सूर्य घर योजना चलाया जाएगा. आप लोग अपने घर पर सौर ऊर्जा से अपने घर के लिए बिजली पैदा करेंगे''.
'आयुष्मान कार्ड बना संजीवनी कार्ड': बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा ''हमने 10 करोड़ 74 लाख लोगों आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया. अकेले छत्तीसगढ़ में 36 लाख लोगों को आष्मान कार्ड की योजना से जोड़ा गया. मोदी जी ने तय किया है कि अगले पांच सालों में जिनकी 70 साल से ज्यादा उम्र हो गई है उनको आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जाएगी''.
टीएस सिंहदेव पर नड्डा का निशाना: जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि '' टीएस सिंहदेव ने कहा था सरगुजा में मेडिकल कॉलेज कैसे खुलेगा. हमने मोदी जी के नेतृत्व में सरगुजा में मेडिकल कॉलेज खोलकर दिखाया. भारत का सबसे बड़ा बैट्री स्टोरेज सिस्टम राजनांदगांव में खुलने जा रहा है. रेल बजट में 22 गुना की वृद्धि की गई है. एकलव्य और प्रयास स्कूलों की संख्या बढ़ाई जा रही है. अंबिकापुर रेलवे स्टेशन को विकसित किया जा रहा है''.
''विपक्ष भ्रष्टाचारियों का गठबंधन'': बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष के गठबंधन पर निशाना साधा कहा कि'' मोदी जी करते हैं भ्रष्टाचार हटाओं ये कहते हैं भ्रष्टाचारी को बचाओ. विपक्ष परिवारों का गठबंधन है. कांग्रेस ने कोयला घोटाला से लेकर पनडुब्बी घोटाला तक किया. टू जी से लेकर गोठान और गोबर घोटाला तक कांग्रेस ने किया. सट्टेबाजी के जरिए पैसों की वसूली की. आज तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी तक बेल पर हैं. विपक्ष के कई नेता बेल पर हैं''.
''पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर ये मुस्लिमों को आरक्षण देंगे. खुद मनमोहन सिंह ये बात स्वीकार कर चुके हैं. आरक्षण को लेकर कांग्रेस गंदा खेल खेल रही है. ऐसी पार्टियों को चुनाव में सबक सिखाना है. मोदी जी के राज में किसी का भी रिजर्वेशन नहीं जाएगा ये पक्का वादा है. कांग्रेस के लोग राम विरोधी और सनातन विरोधी हैं. राष्ट्र विरोधी कांग्रेस ने कोर्ट में लिखकर दिया था कि राम काल्पनिक हैं. रामजी की प्राण प्रतिष्ठा को टालने का काम किया. रामजी के काज में ये शामिल नहीं हुए. इंडी गठबंधन के लोग सनातन को डेंगू और एडस बताते हैं. इसपर कांग्रेस के राहुल और प्रियंका गांधी कुछ नहीं बोलते. कर्नाटक विधानसभा में पाक के लिए नारे लगाते हैं ऐसे लोगों को हराना है''. - जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
7 मई को 7 सीटों पर मतदान: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 सीटों पर 7 मई को मतदान है. सातों पर सीटों पर इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.
Conclusion: