सूरजपुर: सूरजपुर के एकलव्य छात्रावास में बच्चों को बेस्वाद खाना दिए जाने का मामला सामने आया है. परेशान बच्चों ने एसडीएम से व्यवस्थाओं में सुधार लाने की मांग की है. इस जानकारी के बाद भैयाथान एसडीएम ने हॉस्टल का निरीक्षण किया. वहां की बदहाल स्थिति को लेकर बच्चों से बातचीत की. बच्चों ने छात्रावास प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया. साथ ही वहां मिल रहे खाने की क्वालिटी और स्वाद सही न होने की बात कही.
बच्चों ने की प्रबंधन की शिकायत: दरअसल ये मामला सूरजपुर जिले के ओड़गी का है. यहां संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों ने एसडीएम से शिकायत की थी कि छात्रावास प्रबंधन की ओर से उन्हें गुणवत्ताहीन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां उनको बेस्वाद खाना परोसा जा रहा है. साथ ही शिकायत करने पर कर्मचारियों द्वारा बच्चों से दुर्व्यवहार किया जाता है. शिकायत के बाद एसडीएम सागर सिंह ओड़गी एकलव्य छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे.
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओड़गी एकलव्य छात्रावास पहुंचा. यहां बच्चों ने बेस्वाद और गुणवत्ताहीन भोजन मिलने की शिकायत की थी. जांच के बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दिया गया है. : सागर सिंह, एसडीएम, भैयाथान
एसडीएम ने कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट: निरीक्षण के दौरान हॉस्टल की व्यवस्था देखकर एसडीएम साहब भी दंग रह गए. छात्रावास में जिन सब्जियों का उपयोग भोजन बनाने के लिए किया जा रहा था, वह लगभग खराब हो चुका था. बच्चों के लिए बनाए भोजन की गुणवत्ता भी तय मानकों के अनुरूप सही नहीं थी. इस पर एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर जिले के कलेक्टर रोहित व्यास को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है.