सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 13 अक्टूबर को बदमाशों ने प्रधान आरक्षक की पत्नी और मासूम बेटी की हत्या कर दी थी. इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश भर में अपराधियों के खिलाफ भारी गुस्सा देखा गया. वहीं आज बुधवार को महिला कांग्रेस ने श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च निकालकर प्रधान आरक्षक की पत्नी और मासूम बेटी को श्रद्धांजलि दी.
महिला कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च : महिला कांग्रेस ने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से अग्रसेन चौक तक कैंडल मार्च निकाला. जिसके बाद सभी अग्रसेन चौक में एकक्षित हुए और कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दिया. महिला कांग्रेसियों ने पुलिस परिजनों की निर्मम हत्या करने वाले बदमाशों को फांसी की सजा देने की मांग की.
हम न्यायालय से मांग करते हैं केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले और आरोपियों को जल्दी फांसी की सजा मिले. जब से भजापा की सरकार आई है, बड़ी घटनाएं आम हो गई है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिले, जिससे आने वाले समय में कोई भी ऐसा करने से डरे. : भगवती राजवाडे, जिलाध्यक्ष, सूरजपुर कांग्रेस
अंबिका सिंह देव ने सरकार पर बोला हमला : बैकुंठपुर की पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुई. इस दौरान अंबिका सिंह देव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, पूरे प्रदेश में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही आम जानता. जहां पुलिस परिवार सुरक्षित नहीं है, वहां लॉयन ऑर्डर की क्या स्थिति होगी.
अंबिका सिंह देव ने गृहमंत्री पर कसा तंज : अंबिका ने ग्रहमंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भी वही है और पुलिस भी वही है. आप सोच सकते हैं कि जिसके जिम्मे कानून व्यवस्था है, वहीं से सब गड़बड़ है. इस दौरान अंबिका सिंह देव ने भी हत्या में शामिल आरोपियों को फांसी देने की मांग की.