फरीदाबाद: दो फरवरी से सूरजकुंड मेला की शुरुआत हो रही है. मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. मेले में चालीस देशों की भागीदारी रहेगी. मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए अधिकारियों की टीम लगी हुई है. इसी क्रम में फरीदाबाद के तीनों जोन के डीसीपी ने मेला क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
मेला क्षेत्र का निरीक्षण: सूरजकुंड में 37वें अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला की शुरुआत दो फरवरी से हो रही है. मेले में कई गणमान्य लोगों के आने की संभावना है. मेले की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की टीम मुस्तैदी से लगी हुई है. पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद के तीनों जोन के डीसीपी ने सुरक्षा के मद्देनजर मेले का दौरा किया. हेलीपैड के आसपास के एरिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया ताकि किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके. सूरजकुंड मेले की बाउंड्री, वीआईपी पंडाल, वीआईपी गेट के अलावा अन्य सभी गेट और सभी जोन और पार्किंग स्थल की जांच की गयी.
ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर: पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि मेले की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों की शिफ्ट वाईज ड्यूटी लगाई गई है ताकि ड्यूटी सही तरीके से की जा सके. सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगे होंगे. मेले की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने और अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर अपराधिक तत्वों और मनचलों पर नजर रखने के लिए महिला रैपिड एक्शन फोर्स, स्वेट कमांडो और सिविल कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा दूरबीन से भी आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी. पुलिस कर्मी मेले के चारो और ऊंची -ऊंची पहाडियों पर भी हथियार के साथ तैनात होंगे. मेला परिसर के सभी गेट, सभी जोन, फूड कोर्ट, वीआईपी पंडाल और सभी पार्किंग स्थल एवं अन्य जगहों पर कैमरे लगए गए हैं जिनको कंट्रोल रूम से जोडा गया है. सीसीटीवी निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए कब तक मौसम रहेगा खराब
ये भी पढ़ें: राम भक्तों के लिए चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए शुरू हो रही बस सेवा, जानिए किराया और समय