करनाल: जल्द अमीर बनने की चाहत में सुपरवाइजर चोर बन गया. मामला करनाल के सेक्टर सात का है. सेक्टर सात निवासी अमन अरोड़ा ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके फैक्टरी में काम करने वाला सुपरवाइजर रोहित आठ लाख रुपए और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया है. अमन की शिकायत के बाद करनाल पुलिस की बर्गलरी स्टाफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहित को गिरफ्तार कर लिया और पैसे भी बरामद कर लिये. रोहित ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि वह जल्दी अमीर बनने के चक्कर में पैसे लेकर भाग गया था.
क्या था मामला: करनाल के सेक्टर 07 के रहने वाले अमन अरोड़ा ने पुलिस से शिकायत की थी कि करीब तीन महीने पहले अपने फैक्ट्री में जुंडला गेट क्षेत्र के रहने वाले रोहित को सुपरवाइजर के तौर पर बहाल किया था. रोहित पेमेंट लाने का काम करता था. अमन के अनुसार 21 जनवरी को भी मैंने सुपरवाइजर रोहित को फैक्ट्री की मोटरसाइकिल देकर पेमेंट लाने के लिए भेजा. लेकिन वह पेमेंट और मोटरसाइकिल लेकर कहीं फरार हो गया. पेमेंट की राशि साढ़े आठ लाख रुपए थी. अमन अरोड़ा की शिकायत पर सुपरवाइजर रोहति के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में आईपीसी की धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
जल्द अमीर बनने की चाहत में चोरी: जांच अधिकारी एसआई हिम्मत सिंह ने बताया की उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर पैसे भी बरामद कर लिये. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी रोहित को साल 2020 में स्नेचिंग के मामले में एसआई हिम्मत सिंह द्वारा ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पूछताछ में रोहित ने बताया कि जल्द अमीर बनने के लिए वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी रोहित को न्यायालय में पेश कर के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कनाडा से दोस्त बनकर 38 लाख रुपए की ठगी के आरोपी को रोहतक पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: पड़ोसी के 4 महीने के बच्चे को तेजाब पिलाकर मारने वाली महिला को आजीवन कारावास