ETV Bharat / state

बूंदी में चलता रहा अंधविश्वास का खेल, मूकदर्शक बना रहा अस्पताल प्रशासन - Superstition in Bundi Hospital - SUPERSTITION IN BUNDI HOSPITAL

Bundi District Hospital. राजस्थान के बूंदी जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में 30 मिनट तक अंधविश्वास का खेल चलता रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन केवल मूकदर्शक बना रहा. 21वीं सदी में ऐसी घटनाएं किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देती हैं.

Superstition in Bundi Hospital
बूंदी के अस्पताल में अंधविश्वास का खेल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 3:47 PM IST

बूंदी. जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में सोमवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां हिंडौली थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण 5 वर्ष पूर्व मृतक महिला की आत्मा को लेने पहुंचे. 30 मिनट तक चले इस अंधविश्वास के खेल से हर कोई भयभीत था. चिकित्सक से लेकर नर्सिंग स्टाफ तक मूकदर्शक बनकर इस खेल को देखते रहे.

जिस जिला अस्पताल में मरीज भर्ती होते हैं, इलाज होता है, वहां पर आत्मा लेने के इस खेल को कोई रोकने टोकने वाला ही नहीं था. लगातार इस खेल के आए दिन वीडियो फोटो सामने आते हैं. अंधविश्वास का खेल परिजनों और मेडिकल स्टाफ के सामने होता है, लेकिन कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है. जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर भी इसको देखते रहते हैं.

पढ़ें : अंधविश्वासः स्कूल में भूत भगाने के नाम पर ग्रामीणों ने जलाई ज्योत, वीडियो सामने आने पर DEO ने दिए जांच के आदेश

अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा ? : पीएमओ डॉ. प्रभाकर विजय ने बताया कि मुझे भी बाद में जानकारी मिली. यह जनभावना से जुड़ी हुई बातें होती हैं. हमारा प्रयास होता है कि इन्हें रोका जाए, लेकिन जनभावना से जुड़ी होने के चलते तथा 5 से 10 लोगों से मरीज और स्टाफ को कोई परेशानी नहीं होने से हम इन्हें नहीं रोकते हैं. हालांकि, इससे अंधविश्वास को बढ़ावा मिलता है. इसके जनजागृति होना आवश्यक है. हमने अस्पताल में गार्ड भी लगा रखे हैं, आगे से ऐसा होने पर पुलिस को बोलकर ऐसी घटनाओं को रोका जाएगा.

परिजनों का कहना है कि 5 वर्ष पूर्व 55 वर्षीय महिला अपनी परिचित से मिलने आई थी. इसी दौरान अचानक तबीयत खराब होने से उसकी मेडिकल वार्ड में मौत हो गई थी. इसके बाद परिवार में समस्याएं उत्पन्न होने लगीं. वहीं, बुजुर्ग महिला की आत्मा द्वारा परेशान करने की बात कही गई. आत्मा को मनाने जिला अस्पताल आए हैं. अब घर ले जाएंगे और वहां पर भजन कीर्तन होगा और आत्मा खुश हो जाएगी. घर में सुख-शांति होगी.

बूंदी. जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में सोमवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां हिंडौली थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण 5 वर्ष पूर्व मृतक महिला की आत्मा को लेने पहुंचे. 30 मिनट तक चले इस अंधविश्वास के खेल से हर कोई भयभीत था. चिकित्सक से लेकर नर्सिंग स्टाफ तक मूकदर्शक बनकर इस खेल को देखते रहे.

जिस जिला अस्पताल में मरीज भर्ती होते हैं, इलाज होता है, वहां पर आत्मा लेने के इस खेल को कोई रोकने टोकने वाला ही नहीं था. लगातार इस खेल के आए दिन वीडियो फोटो सामने आते हैं. अंधविश्वास का खेल परिजनों और मेडिकल स्टाफ के सामने होता है, लेकिन कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है. जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर भी इसको देखते रहते हैं.

पढ़ें : अंधविश्वासः स्कूल में भूत भगाने के नाम पर ग्रामीणों ने जलाई ज्योत, वीडियो सामने आने पर DEO ने दिए जांच के आदेश

अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा ? : पीएमओ डॉ. प्रभाकर विजय ने बताया कि मुझे भी बाद में जानकारी मिली. यह जनभावना से जुड़ी हुई बातें होती हैं. हमारा प्रयास होता है कि इन्हें रोका जाए, लेकिन जनभावना से जुड़ी होने के चलते तथा 5 से 10 लोगों से मरीज और स्टाफ को कोई परेशानी नहीं होने से हम इन्हें नहीं रोकते हैं. हालांकि, इससे अंधविश्वास को बढ़ावा मिलता है. इसके जनजागृति होना आवश्यक है. हमने अस्पताल में गार्ड भी लगा रखे हैं, आगे से ऐसा होने पर पुलिस को बोलकर ऐसी घटनाओं को रोका जाएगा.

परिजनों का कहना है कि 5 वर्ष पूर्व 55 वर्षीय महिला अपनी परिचित से मिलने आई थी. इसी दौरान अचानक तबीयत खराब होने से उसकी मेडिकल वार्ड में मौत हो गई थी. इसके बाद परिवार में समस्याएं उत्पन्न होने लगीं. वहीं, बुजुर्ग महिला की आत्मा द्वारा परेशान करने की बात कही गई. आत्मा को मनाने जिला अस्पताल आए हैं. अब घर ले जाएंगे और वहां पर भजन कीर्तन होगा और आत्मा खुश हो जाएगी. घर में सुख-शांति होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.