ETV Bharat / state

दिल्ली के रोहिणी इलाके में धंसी सड़क की छह महीने बाद भी नहीं बदली सूरत, लोगों के लिए बनी फजीहत - रोहिणी इलाके में धंसी सड़क

Sunken road not repaired: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23 और 24 के डिवाइडर रोड की सड़क पिछले छह महीने से बदहाल स्थिति में है. इसके बावजूद वहां मरम्मत कार्य होने के बजाए लोगों को केवल आश्वासन ही मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Sunken road not repaired
Sunken road not repaired
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 7, 2024, 12:58 PM IST

6 महीने से सड़क बदहाल

नई दिल्ली: राजधानी की साफ सुथरी और अच्छी सड़कों के बारे में आपने जरूर सुना और देखा होगा, लेकिन आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे क्षेत्र की सड़क के बारे में बताएंगे जो एक तालाब बन गई है. दरअसल दिल्ली के रोहिणी इलाके में सड़क धंसने से हुए गड्ढे से लोग लंबे समय से परेशान है. रोहिणी सेक्टर 23 और 24 के डिवाइडर रोड पर पिछले साल जुलाई के महीने में बरसात के दौरान यह सड़क अचानक धंस गई थी, जिससे यहां गहरा गड्ढा हो गया. प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि छह महीने से ज्यादा का समय समय बीत जाने के बाद भी इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई है, जो लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है.

हालात जस की तस होने के चलते यहां आए दिन ही सड़क हादसे हो रहे हैं. स्थानीय निवासी ने बताया कि सड़क धंस जाने के बाद हमने इसे कवर कर दिया था. छह महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई है. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन के कई लोग आते है और केवल सड़क तेस्वीर लेकर ही चले जाते हैं. सड़क की मरम्मत को लेकर हमें आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें-तिमारपुर रेड लाइट से लेकर चंदगीराम अखाड़े तक बनेगी वर्ल्ड क्लास सड़क, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

लोगों के मुताबिक, इस समस्या की वजह से स्थानीय विधायक भी एक बार हादसे का शिकार हो चुके है. उन्होंने बताया कि बीते 26 जनवरी को बवाना विधानसभा से आप विधायक जयभगवान इसी सड़क से गुजर रहे थे, जहां वो हादसे का शिकार हो गए. इसके बाद भी प्रशासन हरकत में नहीं आया. लोगों का कहना है कि रोजाना यहां कई हादसे होते है और जाम भी लगता है. इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-सीवर की बदहाली देख भड़कीं मंत्री, कहा- अधिकारी जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे है तो नौकरी छोड़ दे

6 महीने से सड़क बदहाल

नई दिल्ली: राजधानी की साफ सुथरी और अच्छी सड़कों के बारे में आपने जरूर सुना और देखा होगा, लेकिन आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे क्षेत्र की सड़क के बारे में बताएंगे जो एक तालाब बन गई है. दरअसल दिल्ली के रोहिणी इलाके में सड़क धंसने से हुए गड्ढे से लोग लंबे समय से परेशान है. रोहिणी सेक्टर 23 और 24 के डिवाइडर रोड पर पिछले साल जुलाई के महीने में बरसात के दौरान यह सड़क अचानक धंस गई थी, जिससे यहां गहरा गड्ढा हो गया. प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि छह महीने से ज्यादा का समय समय बीत जाने के बाद भी इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई है, जो लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है.

हालात जस की तस होने के चलते यहां आए दिन ही सड़क हादसे हो रहे हैं. स्थानीय निवासी ने बताया कि सड़क धंस जाने के बाद हमने इसे कवर कर दिया था. छह महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई है. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन के कई लोग आते है और केवल सड़क तेस्वीर लेकर ही चले जाते हैं. सड़क की मरम्मत को लेकर हमें आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें-तिमारपुर रेड लाइट से लेकर चंदगीराम अखाड़े तक बनेगी वर्ल्ड क्लास सड़क, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

लोगों के मुताबिक, इस समस्या की वजह से स्थानीय विधायक भी एक बार हादसे का शिकार हो चुके है. उन्होंने बताया कि बीते 26 जनवरी को बवाना विधानसभा से आप विधायक जयभगवान इसी सड़क से गुजर रहे थे, जहां वो हादसे का शिकार हो गए. इसके बाद भी प्रशासन हरकत में नहीं आया. लोगों का कहना है कि रोजाना यहां कई हादसे होते है और जाम भी लगता है. इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-सीवर की बदहाली देख भड़कीं मंत्री, कहा- अधिकारी जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे है तो नौकरी छोड़ दे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.