नई दिल्लीः कथित आबकारी नीति घोटाले के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आशीर्वाद मांगने उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल लोगों के बीच जाएंगी. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को बताया कि सुनीता केजरीवाल शनिवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में मेगा रोड शो से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी. 28 अप्रैल को पश्चिमी दिल्ली में मेगा रोड शो कर जनता से केजरीवाल के लिए आशीर्वाद मांगेंगी. इसके बाद सुनीता पंजाब, गुजरात और हरियाणा में भी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी.
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने का भाजपा का दाव 100 प्रतिशत उल्टा पड़ गया है. पूरे देश में जनता केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में है. लोकसभा चुनाव की घोषणा व आचार संहिता लगने के तुरंत बाद केंद्र सरकार और उनके राजनीतिक हथियार ईडी ने मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा को केजरीवाल से डर लगता है. वह ये नहीं चाहते कि केजरीवाल चुनावी मैदान में उतरे.
- ये भी पढ़ें: आतिशी का दावा- जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ हो रही बड़ी साजिश, डायबिटीज एक्सपर्ट से चेकअप नहीं कराया
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में उनके लिए आशीर्वाद मांगने और AAP प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए अब केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल प्रचार में उतरेंगी. वो दिल्ली, पंजाब, गुजरात व हरियाणा के लोगों से केजरीवाल के लिए आशीर्वाद मांगेंगी. 27 अप्रैल से सुनीता केजरीवाल प्रचार की शुरुआत पूर्वी दिल्ली से करेंगी. आतिशी ने कहा कि मैं भाजपा को ये बताना चाहती हूं कि दिल्ली, पंजाब और पूरे देश के लोग अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े है, और उन्हें अपना आशीर्वाद ज़रूर देंगे.