नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुधवार को आम आदमी पार्टी की अहम बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की नेतृत्व में हुई. दरअसल, सुनीता केजरीवाल मंगलवार को अरविंद केजरीवाल से मिलीं थी. उन्होंने मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को केजरीवाल का संदेश दिया.
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आगामी 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर पूरे देश में संविधान बचाओ, तानाशाह हटाओ रैली करने को कहा है. मुख्यमंत्री केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल जेल में मिलने गई थी. उनसे मुलाकात के बाद बुधवार को उन्होंने आवास पर पार्टी नेताओं को बुलाकर अरविंद केजरीवाल का संदेश दिया.
अरविंद केजरीवाल ने जेल से दो संदेश भिजवाए:
- किसी भी परिस्थिति में दिल्ली के लोगों के लिए पार्टी को सरकार को सेवा जारी रखनी है. सभी विधायक जनता के साथ जुड़कर उनके सुख दुख में खड़े हों और उनकी हर समस्या का समाधान करें.
- केजरीवाल ने जेल से दूसरा संदेश भिजवाया है कि तानाशाह सरकार के हर अत्याचार को बर्दाश्त करने के लिए तैयार हैं. संविधान को बचाना सबसे ज्यादा जरूरी है. 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस है. इस दिन पूरी पार्टी देशभर में संविधान बचाओ तानाशाह हटाओ दिवस के रूप में मनाए.
जानकारी के अनुसार, बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय सहित कोई लोग मौजूद रहे. ऐसा पहली बार हुआ, जब सुनीता केजरीवाल किसी चुनावी बैठक में शामिल हुई. बता दें, अरविंद केजरीवाल को शराब नीति केस में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: