ETV Bharat / state

"केजरीवाल शेर हैं, मोदी के सामने झुकेंगे नहीं", सुनीता केजरीवाल की जाटलैंड में हुंकार - Sunita Kejriwal in charkhi Dadri - SUNITA KEJRIWAL IN CHARKHI DADRI

Sunita Kejriwal Targeted PM Modi in Charkhi Dadri : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आम आदमी पार्टी के लिए हरियाणा में चुनाव प्रचार कर रही हैं. उन्होंने चरखी दादरी में आम आदमी पार्टी की रैली में हुंकार भरते हुए कहा कि वे हरियाणा की बहू हैं और केजरीवाल शेर हैं, वे मोदी के सामने झुकेंगे नहीं.

Sunita Kejriwal addressed a AAP public meeting in Charkhi Dadri Haryana targeted PM Modi
सुनीता केजरीवाल की जाटलैंड में हुंकार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2024, 8:41 PM IST

चरखी दादरी : हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होने जा रही है. ऐसे में सभी पार्टियों ने हरियाणा के चुनाव में पूरा जोर लगा दिया है. आम आदमी पार्टी भी हरियाणा के चुनावी मैदान में बिना किसी गठबंधन के अकेले उतरी हुई है. ऐसे में हरियाणा में चुनाव प्रचार खुद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने संभाल रखी है. सुनीता केजरीवाल ने रविवार को चरखी दादरी में आप की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जबर्दस्त हमला बोला.

"केजरीवाल मोदी के आगे झुकेंगे नहीं" : सुनीता केजरीवाल ने जाटलैंड बाढड़ा में हरियाणवी लहजे में हुंकार भरते हुए कहा कि वे हरियाणा की बहू हैं, केजरीवाल शेर हैं और वे पीएम मोदी के सामने झुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने और देश की राजनीति को उन्होंने पूरी तरह से बदल डाला. उन्होंने जनता के लिए काम किया और इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया गया. BJP को विपक्षी पार्टियों को तोड़ना और नेताओं को जेल में डालना आता है, लेकिन हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल शेर हैं. वे मोदी के आगे ना ही झुकेंगे और ना ही टूटेंगे. अरविंद केजरीवाल को लाना हरियाणा की इज्जत का सवाल है.

"मोदी ने हरियाणा की जनता को ललकारा" : उन्होंने कहा कि क्या हरियाणा की जनता अपने बेटे का अपमान चुपचाप सहन करेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर हरियाणा के लोगों को ललकारा है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में दिल्ली, पंजाब की तर्ज पर विकास कराएगी. आप पार्टी ने पांच गारंटी घोषणा पत्र में शामिल किया है और हरियाणा के हर व्यक्ति तक ये सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 साल में हरियाणा के लिए कुछ नहीं किया. अब विधानसभा चुनाव में उसे एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : JJP के 3 विधायकों की BJP में एंट्री, हरियाणा CM की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन, रामनिवास सुरजाखेड़ा को नो एंट्री

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव के लिए इनेलो ने जारी की दूसरी लिस्ट, 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

ये भी पढ़ें : टैक्सी ड्राइवर की पहलवान बेटी काजल का कमाल, विदेश में बढ़ाई "झंडे" की शान, सोनीपत लौटने पर ग्रैंड वेलकम

चरखी दादरी : हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होने जा रही है. ऐसे में सभी पार्टियों ने हरियाणा के चुनाव में पूरा जोर लगा दिया है. आम आदमी पार्टी भी हरियाणा के चुनावी मैदान में बिना किसी गठबंधन के अकेले उतरी हुई है. ऐसे में हरियाणा में चुनाव प्रचार खुद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने संभाल रखी है. सुनीता केजरीवाल ने रविवार को चरखी दादरी में आप की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जबर्दस्त हमला बोला.

"केजरीवाल मोदी के आगे झुकेंगे नहीं" : सुनीता केजरीवाल ने जाटलैंड बाढड़ा में हरियाणवी लहजे में हुंकार भरते हुए कहा कि वे हरियाणा की बहू हैं, केजरीवाल शेर हैं और वे पीएम मोदी के सामने झुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने और देश की राजनीति को उन्होंने पूरी तरह से बदल डाला. उन्होंने जनता के लिए काम किया और इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया गया. BJP को विपक्षी पार्टियों को तोड़ना और नेताओं को जेल में डालना आता है, लेकिन हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल शेर हैं. वे मोदी के आगे ना ही झुकेंगे और ना ही टूटेंगे. अरविंद केजरीवाल को लाना हरियाणा की इज्जत का सवाल है.

"मोदी ने हरियाणा की जनता को ललकारा" : उन्होंने कहा कि क्या हरियाणा की जनता अपने बेटे का अपमान चुपचाप सहन करेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर हरियाणा के लोगों को ललकारा है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में दिल्ली, पंजाब की तर्ज पर विकास कराएगी. आप पार्टी ने पांच गारंटी घोषणा पत्र में शामिल किया है और हरियाणा के हर व्यक्ति तक ये सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 साल में हरियाणा के लिए कुछ नहीं किया. अब विधानसभा चुनाव में उसे एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : JJP के 3 विधायकों की BJP में एंट्री, हरियाणा CM की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन, रामनिवास सुरजाखेड़ा को नो एंट्री

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव के लिए इनेलो ने जारी की दूसरी लिस्ट, 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

ये भी पढ़ें : टैक्सी ड्राइवर की पहलवान बेटी काजल का कमाल, विदेश में बढ़ाई "झंडे" की शान, सोनीपत लौटने पर ग्रैंड वेलकम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.