नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील शर्मा ने 5 मार्च 2024 को लखनऊ में मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा पहली बार गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाजपा महानगर कार्यालय पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.
स्वागत कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि वार्ड अध्यक्ष के रूप में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में सफर की शुरुआत की. भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां पर परिवार और वंशवाद के आधार पर नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की मेहनत को प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री के रूप में जो जिम्मेदारी दी गई है उसको पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो कभी जाति की बात नहीं करती, लेकिन ध्यान सबका रखती है. अन्य राजनीतिक पार्टियां बात जाति की करती है, लेकिन विकास और काम केवल परिवार के लिए करते हैं. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा का पिछड़ा दलित आदिवासी का नारा केवल परिवार के लिए है.
मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि योगी सरकार में चार मंत्रियों ने शपथ ली. इसमें से दो मंत्री पिछड़ा वर्ग, एक अनुसूचित वर्ग और एक सामान्य वर्ग से है. विपक्षी गठबंधन पर निशाना चाहते हुए कहा कि गठबंधन तो बना था, लेकिन अब गठबंधन के क्या कुछ हालात हैं इससे पूरा देश वाकिफ है. विपक्षी गठबंधन को लगातार नेता और राजनीतिक पार्टियों छोड़कर जा रहे हैं. विपक्षी गठबंधन का वजूद खत्म हो चुका है.
सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है. 370 हटाने से लेकर राम मंदिर के निर्माण तक सभी वादे भाजपा ने पूरे किए हैं. जहां से मूर्ति पूजा का विरोध शुरू हुआ आज इस अबू धाबी में सनातन धर्म का मंदिर बना है.