मंडी: जिला मंडी में बीते शनिवार को हुए सड़क हादसे के आरोपी को पुलिस ने 7 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. सुंदरनगर में जल शक्ति विभाग ऑफिस के बाहर बीती शनिवार रात को एक कार ड्राइवर ने सड़क पार कर रहे ट्रक ड्राइवर को टक्कर मार दी थी और फिर मौके से फरार हो गया था. इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी. सुंदरनगर पुलिस ने मामले में 7 दिन बाद आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
कई CCTV फुटेज खंगालने के बाद ट्रेस हुआ कार नंबर
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि हादसे को लेकर पुलिस ने शहर में विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दो छान मार. मामले में जांच के बाद पुलिस को ट्रक ड्राइवर को टक्कर मारने वाली कार (मारुति ऑल्टो) का पता चला था, लेकिन फुटेज में पुलिस कार के नंबर को ट्रेस नहीं कर पा रही थी. पुलिस ने मामले में और गहनता से जब जांच करना शुरू किया तो गाड़ी का नंबर भी ट्रेस कर लिया गया. जिसके बाद कार को पुलिस ने सुंदरनगर शहर से ही बरामद किया.
कुल्लू का निवासी है आरोपी
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि आरोपी कार ड्राइवर सुंदरनगर के एक रेस्टोरेंट में कुक का काम करता है. आरोपी का नाम विक्रम है और वह कुल्लू जिले के आनी का रहने वाला है. डीएसपी ने बताया कि मामले में रेस्टोरेंट के मालिक को भी आगामी जांच के लिए थाने में बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. हादसे में इस्तेमाल हुई कार को भी कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढे़ं: सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, कांग्रेस नेता पर आरोप, CM और DGP से की शिकायत