जींद : हरियाणा के जींद के जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर अचानक से टूट गई. नहर के टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई है. इसके चलते गांव के नजदीक दो प्राइवेट स्कूलों को भी बंद कर बच्चों की छुट्टियां कर दी गई है. नहर टूटने की ख़बर मिलते ही एसडीएम अनिल दुहन मौके पर पहुंचे और पानी को 2 नहरों में डायवर्ट करवाया.
जुलाना के नंदगढ़ में टूटी नहर : किसानों ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे नहर टूट गई, जिसके चलते सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई. किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. किसानों का कहना है कि उन्हें काफी नुकसान हुआ है, जिसके चलते किसानों में नाराज़गी है. किसानों का कहना है कि जल्द से जल्द नहर को पीछे से बंद करवाया जाए.
नुकसान का आंकलन किया जाएगा : वहीं नहर टूटने की घटना को लेकर एसडीएम अनिल दुहन ने कहा कि सुंदर ब्रांच नहर के टूटने की ख़बर मिली थी. नहर के पानी को रोहतक ब्रांच और बुटाना ब्रांच में डायवर्ट करवाया गया है. इसके बाद एसडीएम ने कहा है कि सबसे पहले गांव को डूबने से बचाना है. फिर इस बात का मुआयना किया जाएगा कि नहर के टूटने से कितना नुकसान हुआ है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या 2024 पर बन रहा खास योग, जानिए किस समय करें पूजा
ये भी पढ़ें : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बना इतिहास, डेढ़ करोड़ लोगों ने एक साथ गीता पाठ कर बना डाला रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : हरियाणा के बैंक में 26 सेकेंड में हो गई लाखों की चोरी, पलक झपकते पैसे लेकर महिलाएं रफूचक्कर, हैरान कर देगा वीडियो