नई दिल्ली: रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने संपूर्ण रामायण पर आधारित दुनिया की पहली 108 चित्र वाली पेंटिंग्स का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है. देशभर में उत्साह और जोश का माहौल है. उन्होंने कहा कि आज हमारी रामनवमी सफल हो गई. इस चित्रकार ने हमारे मन को मोह लिया.
आलोक कुमार ने कहा कि भगवान श्रीराम सूर्यवंशी है. आज भगवान राम के गर्भगृह में सूर्य भगवान ने खुद जाकर मस्तक पर सूर्य तिलक किया है. यह ऐसा काल आ गया है, ऐसा समय आ गया है कि हम भगवान को स्वप्न में देखते हैं और सपना सरकार हो जाता है. आज 500 वर्ष की तपस्या के बाद प्रभु श्रीराम का मंदिर बना है. आज पहली रामनवमी पर देशभर में एक अलग ही उमंग देखा गया है.
- ये भी पढ़ें: नवरात्रि के अंतिम दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने मां सिद्धिदात्री के किए दर्शन
वीएचपी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि पिछले 38 वर्षों से महेश वैष्णव पेंटिंग्स बना रहे हैं. वाकई में उनके घर में अलग-अलग तरह की तस्वीर लगी है. पूरा घर भगवान का बना दिया है. इस तस्वीर ने भगवान के पात्र को जीवंत कर दिया है. भगवान श्रीराम के जन्म से रावण का वध और प्रभु राम के अयोध्या में बने भव्य मंदिर तक इस तस्वीर में चित्रण किया गया है. नीचे अयोध्या का राम मंदिर है. वास्तव में ही अनोखी कला है. यह चित्र अयोध्या के किसी बेहतरीन जगह पर लगने लायक बनाया है. कोशिश करेंगे कि इस संपूर्ण रामायण के चित्र को अयोध्या में लगाया जाए.