टोंक. राजस्थान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और टोंक-सवाई माधोपुर सीट बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया मतगणना से पूर्व इन दिनों अपना अधिकांश समय बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के साथ ही साधु संतों के आशीर्वाद प्राप्त करने में बिता रहे हैं. इसी बीच जौनापुरिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सचिन पायलट टोंक-सवाई माधोपुर में गुर्जर जाति के वोटों में सेंध नहीं लगा पाएंगे और वोट जाति के प्रत्याशी को ही जाएगा. जीत हमारी होगी, हम राजस्थान में सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ ही देश मे 400 पार का लक्ष्य भी पार करेंगे.
सुखबीर जौनापुरिया ने रविवार को टोंक पंहुचकर भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने मतगणना की तैयारियों पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. जौनापुरिया ने सचिन पायलट द्वारा टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर गुर्जर वोटों में सेंध लगाने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं होगा. सचिन पायलट गुर्जर वोटों में सेंध नहीं लगा पाएंगे. पार्टी के नाते प्रचार करना अलग बात है, लेकिन चुनावों में जाति का वोट जाति के प्रत्याशी को ही मिलता है और इस बार भी ऐसा ही होगा. पायलट सेंधमारी में कामयाब नहीं होंगे.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का छलका दर्द, बोले- अधिकारी नहीं सुनते
निर्माणधीन पुल हादसा गंभीर मामला : सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बनास नदी पर बन रहे पुल की गुणवत्ता पर कोंग्रेस राज में सवाल उठाए थे. ऐसे में 10 मई को पुल का हिस्सा गिरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह गंभीर मामला है और इसकी जांच होगी, जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. "मैने पहले भी कहा था कि जो सेंटरिंग उपयोग में ली जा रही है, वह पुरानी है. निर्माण के दौरान ही कई जगह जंग लगे लोहे के सरिए नजर आए थे. इसकी पूरी जांच की हम मांग करते हैं."
400 पार सीट पर जीत का दावा : जौनापुरिया ने कहा कि टोंक-सवाई माधोपुर सीट का इतिहास और समीकरण बताते हैं कि भले ही वोट कम पड़े हों, लोकिन इस सीट पर उनकी जीत 1 लाख से ज्यादा वोटों से होगी. राजस्थान की 25 सीट पर बीजेपी जीतेगी और देश में 400 पार का लक्ष्य भी पूरा होगा. टोंक में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने टोंक के राजनैतिक हालातों के साथ ही मतगणना की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा और सवालों के जवाब दिए.