कासगंज : यूपी के कासगंज में 18 वर्षीय एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते स्वयं को कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली. इस हृदय विचारक घटना से परिवार में कोहरा मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला कासगंज जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के कस्बा भरगैन का है. यहां के मोहल्ला हसन थोक के रहने वाले शमशुल हसन के पुत्र मोहम्मद हुसैन (18) ने सोमवार अपने आपको एक कमरे में बंद करके आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुन कर परिवार के लोग कमरे की तरफ दौड़ पड़े और दरवाजा तोड़ा. जहां कमरे में मोहम्मद हुसैन रक्त रंजित अवस्था में मिला. पारिवारिजन आननफानन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी के बाद क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय, दरियागंज चौकी इंचार्ज कल्याण सिंह और पटियाली कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जांच के बाद पटियाली कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी.
पुलिस के मुताबिक पिता शमशुल हसन का कहना है कि बेटा मोहम्मद हुसैन काफी समय से लीवर की बीमारी से परेशान था. उसका लीवर खराब था और उसका इलाज चल रहा था. वह काफी मानसिक तनाव में भी था. सोमवार को डॉक्टर को दिखाने के लिए फर्रुखाबाद जाना था. इसी बीच आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें : वेतन नहीं मिता तो नगर पालिका कर्मचारी ने आत्महत्या का किया प्रयास