संभल : संभल जिले के कैला देवी थाना क्षेत्र के एक गांव से हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है. बताया गया कि पति के मोबाइल पर बात करने पर टोकने से नाराज पत्नी ने घर में रखा डीजल अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगा ली. आननफानन गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां दिल्ली रेफर कर दिया गया, लेकिन महिला की रास्ते में ही मौत हो गई.
मामला कैला देवी थाना इलाके के गांव करनपुर कायस्थ का है. बीते मंगलवार को गांव की एक विवाहिता मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. महिला के 11 वर्षीय बेटे ने मां को फोन पर किसी से बात करते देखा तो उसने अपने पिता से कहा. यह जानकारी विवाहिता को हुई तो उसने फोन कहीं छुपा दिया. इसके बाद पति ने मोबाइल के बाबत पूछताछ की तो दोनों में विवाद हो गया. इससे आक्रोशित महिला ने घर में रखा डीजल अपने ऊपर उडेल लिया और आग लगा ली. आग की चपेट में देख पति और अन्य परिजनों ने किसी आग बुझाई, लेकिन इस दौरान महिला गंभीर रूप से झुलस गई.
इसके बाद पड़ोसियों की मदद से परिजन महिला को लेकर संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. जहां हालत गंभीर देख उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. दिल्ली जाते वक्त महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया गया कि महिला की शादी करीब 18 साल पहले हुई थी. महिला की एक 16 वर्षीय बेटी और 11 वर्षीय बेटा है. कैला देवी थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक ने बताया कि महिला की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, अगर तहरीर मिलती है तो उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : महिला की जलकर मौत, पिता ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप