लखनऊ : राजधानी के चौक अंतर्गत रहने वाले इंटर के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खुदकुशी करने से पहले छात्र ने मोबाइल में सुसाइड नोट लिखा. इसमें उसने माता-पिता से माफी मांगी. वहीं, दोस्तों के मुताबिक दानियाल ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था. इसके चलते वह बड़ी रकम हार चुका था. घर कई बार डॉट पड़ चुकी थी. इस कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. हालाकि, पुलिस ने अभी तक आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं की है.
जानकारी के मुताबिक, मामा शाबाद रिजवी ने बताया कि दानियाल (16) पुत्र शाहिद हुसैन गाजी मंडी बजाजा मोहल्ला 12वीं कक्षा का छात्र था. रोज की तरह मंगलवार को वह स्टडी रूम में पढ़ने गया था. बेटे को बुलाने गई मं हिना जब कमरे में गईं तो बेटे का शव देखकर चीख पड़ीं. चीख सुनकर अन्य लोग भी कमरे में पहुंच गए. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं दुबई में रह रहे पिता को घटना की जानकारी दी गई.
चौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि इंटर के छात्र दानियाल की मौत का मामला सामने आया है. छात्र के मोबाइल में सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसने सुसाइड करने के लिए परिजनों से माफी मांगी है. सुसाइड की वजह अभी तक क्लीयर नहीं है. हालांकि सुसाइड के पीछे ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर बातें सामने आ रही हैं. जिसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने पर आगे की कारवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : डॉक्टर के घर में मेड ने कर ली आत्महत्या, पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार