बालोतरा. जिले के सिवाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर में पूजारी का काम करने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पुलिस चौकी मोकलसर इंचार्ज इमरान खान ने बताया कि सिवाना क्षेत्र के एक गांव में गुरु महाराज मंदिर में पूजा का काम करने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पर मोकलसर पुलिस चौकी प्रभारी इमरान खान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. वहीं, मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद पुलिस ने आत्महत्या की घटना को लेकर परिजनों को सूचना दी. परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया.
इसे भी पढ़ें : कोटा में कोचिंग छात्रा ने किया सुसाइड, नीट की तैयारी कर रही थी यूपी की छात्रा - Student Committed Suicide In Kota
उन्होंने कहा कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक ने खुदकुशी कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई. परिजनों की ओर से मृतक के भांजे वगतसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मृतक युवक मानसिक रूप से कमजोर था और मंदिर पर पूजा का काम करता था. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया, इसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. घटना को लेकर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : बहरोड में एक शिक्षक ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या - Teacher Committed Suicide