शामली: पश्चिम उत्तर प्रदेश में सियासत के केंद्र में कोई नेता नहीं बल्कि गन्ना रहता है. इसीके इर्द- गिर्द इस इलाके की राजनीति घूमती रहती है. और ऐसा हो भी क्यों नहीं, क्योंकि इस क्षेत्र लाखों किसान हैं जो गन्ना की खेती करते हैं. समय समय पर गन्ना उत्पादक किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाने पर सीएम योगी ने पलटवार किया है.
मंगलवार को शामली के वीवीपीजी कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि, सरकार चीनी मिलों पर सख्ती कर रही है. 15 चीनी मिलों को नोटिस भी भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि यदि मिलों की ओर से किसानों की पाई-पाई नहीं चुकाई, तो किसानों को ही चीनी मिलों का मालिक बना दिया जाएगा. दरअसल वेस्टर्न यूपी में चुनावों के दौरान राजनीति पर हावी रहने वाली गन्ने की सियासत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जबाव दिया है. साथ ही उन्होंने डिफाल्टर चीनी मिल मालिकों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है.
प्रदेश के मुखिया ने अपने संबोधिन में पिछली सरकारों की कानून व्यवस्था, कैराना पलायन, अपराध आदि के मुद्दों पर पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में सुदृढ़ कानून व्यवस्था के जरिए जनता को राहत दिए जाने की बात कही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अब यदि कोई अपराधी अपराध करता है, तो उसकी सात पीढ़ियां परिणाम के बारे में सोचती है. लेकिन पहले अपराधियों और माफियाओं को लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया जाता था.
मुख्यमंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब 120 चीनी मिलें चल रही है. जिनमें से 105 मिलें एक सप्ताह के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान करने पर आ गई हैं. इसके अलावा 15 चीनी मिलों को नोटिस जारी किया गया है. योगी ने शामली जिले में भी चीनी मिलों द्वारा भुगतान की समस्या का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम पाई-पाई वसूलना जानते हैं और यदि चीनी मिलों द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो किसानों की कॉपरेटिव बनाकर चीनी मिलों को उन्हें सौंप दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने जनता को वोट का महत्व समझाते हुए कहा कि, वोट यदि गलत हाथों में जाती है, तो उसके परिणाम भी गलत होते हैं. उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा कि जिम्मेदारी हमारी, लेकिन उसके लिए अपने लोकतंत्र के अधिकार को भी हमें समझना पड़ेगा. बता दें कि शामली सहित वेस्ट यूपी के अन्य जिलों में गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसान समय समय पर धरना प्रदर्शन करते रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी चीनी मिलों द्वारा किसानों को समय से गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है.
सहारनपुर: पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर भाजपा कर रही खास फोकस है. यही वजह है कि पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक हारी हुई सीटों पर चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. यूपी की नंबर एक लोकसभा सीट सहारनपुर की बात करें तो इस सीट पर सभी नजर टिकी हुई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया. सीएम योगी का रोड शो भगत सिंह चौक से मोरगंज, शहीद गंज, चौकी सराय, श्रीराम चौक से होते हुए घंटा घर तक चला. सीएम योगी पिछले एक महीने के भीतर चौथी बार सहारनपुर आए.
ये भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ का नारा, 80 बनेगा आधार, एनडीए 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार