ETV Bharat / state

'रीगा चीनी मील में इसी साल शुरू होगी पेराई, किसानों के बकाया का होगा भुगतान'- मोतिहारी में बोले, गन्ना उद्योग मंत्री - Sugarcane farmer seminar - SUGARCANE FARMER SEMINAR

मोतिहारी के हरसिद्धि में राज्यस्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. 'बिहार में गन्ना उतपादन में वृद्धि एक चुनौती' विषय पर चर्चा हुई. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने किसानों को ईंख उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया. रीगा चीनी के इसी साल पेराई शुरू होने की घोषणा की. पढ़ें, विस्तार से.

Minister Krishnanandan Paswan
गन्ना किसान संगोष्ठी का उद्घाटन. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2024, 3:33 PM IST

कृष्णनंदन पासवान, गन्ना उद्योग मंत्री (ETV Bharat)

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि में सोमवार 9 सितंबर को एकदिवसीय राज्यस्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, ईंखायुक्त एके झा, जिला परिषद् के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया. संगोष्ठी में किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. गन्ना उद्योग मंत्री ने किसानों को ईंख उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और रीगा चीनी मिल में इसी साल से पेराई शुरू होने की घोषणा की.

Minister Krishnanandan Paswan
मंत्री का स्वागत किया गया. (ETV Bharat)

"रीगा चीनी मील इसी साल गन्ना पेराई करेगा. रीगा चीनी मील पर किसानों के बकाया को सरकार ने पहले ही अलॉट कर दिया है. सरकार की शर्त थी कि जब कोई चीनी मील चलाने के लिए सामने आएगा तब पैसा दिया जाएगा. अब किसानों के बकाया रुपया का भुगतान हो जाएगा. चीनी मील सुचारु रुप से चलेगा."- कृष्णनंदन पासवान, गन्ना उद्योग मंत्री

seminar in Motihari
मोतिहारी में गन्ना किसान संगोष्ठी. (ETV Bharat)

गन्ना उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दीः दो सत्रों में चलने वाले इस संगोष्ठी में सुगौली, बगहा, हरिनगर एवं नरकटियागंज के 420 गन्ना किसानों ने भाग लिया. पहले सत्र में संगोष्ठी का उद्घाटन और अतिथियों का स्वागत हुआ. वहीं दूसरे सत्र में संगोष्ठी में शामिल ईंख अनुसंधान संस्थान पूसा के वैज्ञानिकों ने किसानों को गन्ना के पैदावार बढ़ाने के बारे में बताया. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने गुड़ प्रोत्साहन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजनान्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

Sugarcane farmer seminar
गन्ना किसान संगोष्ठी में मौजूद लोग. (ETV Bharat)

सरकार की योजनाओं की जानकारी दीः वित्तीय वर्ष 2024-25 राज्य योजना कृषि रोडमैप के तहत मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजनान्तर्गत चलायी जा रही योजना, गन्ना यांत्रिकी योजना का प्रस्तावित श्रेणीवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य और बिहार राज्य गुड़ प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत पूंजी अनुदान की जानकारी विभागीय अधिकारियों ने दी. संगोष्ठी को विधायक व पूर्व गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार, पूर्व विधायक सचिन्द्र सिंह, समाजसेवी प्रकाश अस्थाना समेत कई लोगों ने संबोधित किया. किसानों को भी सम्मानित किया गया.

चार साल से बंद था मिलः बता दें कि शुक्रवार 6 सितंबर को चीनी मिल के नए मालिक निरानी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर 1 दिसंबर 2024 से रीगा चीनी मिल के फिर से चालू होने की बात कही थी. रीगा चीनी मिल चार साल से बंद पड़ा था. रीगा चीनी मील को लेकर चार बार संविदा हुआ. तीन बार संविदा रद्द हो गया. चौथी बार में निरानी सामने आया और उसने रीगा चीनी मील को चलाने का निर्णय लिया. उसके पास लगभग 12 चीनी मील है.

इसे भी पढ़ेंः रीगा शुगर मिल 1 दिसंबर से होगा चालू, इलाके के किसानों और कामगारों में खुशी की लहर - Riga sugar mill

कृष्णनंदन पासवान, गन्ना उद्योग मंत्री (ETV Bharat)

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि में सोमवार 9 सितंबर को एकदिवसीय राज्यस्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, ईंखायुक्त एके झा, जिला परिषद् के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया. संगोष्ठी में किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. गन्ना उद्योग मंत्री ने किसानों को ईंख उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और रीगा चीनी मिल में इसी साल से पेराई शुरू होने की घोषणा की.

Minister Krishnanandan Paswan
मंत्री का स्वागत किया गया. (ETV Bharat)

"रीगा चीनी मील इसी साल गन्ना पेराई करेगा. रीगा चीनी मील पर किसानों के बकाया को सरकार ने पहले ही अलॉट कर दिया है. सरकार की शर्त थी कि जब कोई चीनी मील चलाने के लिए सामने आएगा तब पैसा दिया जाएगा. अब किसानों के बकाया रुपया का भुगतान हो जाएगा. चीनी मील सुचारु रुप से चलेगा."- कृष्णनंदन पासवान, गन्ना उद्योग मंत्री

seminar in Motihari
मोतिहारी में गन्ना किसान संगोष्ठी. (ETV Bharat)

गन्ना उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दीः दो सत्रों में चलने वाले इस संगोष्ठी में सुगौली, बगहा, हरिनगर एवं नरकटियागंज के 420 गन्ना किसानों ने भाग लिया. पहले सत्र में संगोष्ठी का उद्घाटन और अतिथियों का स्वागत हुआ. वहीं दूसरे सत्र में संगोष्ठी में शामिल ईंख अनुसंधान संस्थान पूसा के वैज्ञानिकों ने किसानों को गन्ना के पैदावार बढ़ाने के बारे में बताया. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने गुड़ प्रोत्साहन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजनान्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

Sugarcane farmer seminar
गन्ना किसान संगोष्ठी में मौजूद लोग. (ETV Bharat)

सरकार की योजनाओं की जानकारी दीः वित्तीय वर्ष 2024-25 राज्य योजना कृषि रोडमैप के तहत मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजनान्तर्गत चलायी जा रही योजना, गन्ना यांत्रिकी योजना का प्रस्तावित श्रेणीवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य और बिहार राज्य गुड़ प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत पूंजी अनुदान की जानकारी विभागीय अधिकारियों ने दी. संगोष्ठी को विधायक व पूर्व गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार, पूर्व विधायक सचिन्द्र सिंह, समाजसेवी प्रकाश अस्थाना समेत कई लोगों ने संबोधित किया. किसानों को भी सम्मानित किया गया.

चार साल से बंद था मिलः बता दें कि शुक्रवार 6 सितंबर को चीनी मिल के नए मालिक निरानी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर 1 दिसंबर 2024 से रीगा चीनी मिल के फिर से चालू होने की बात कही थी. रीगा चीनी मिल चार साल से बंद पड़ा था. रीगा चीनी मील को लेकर चार बार संविदा हुआ. तीन बार संविदा रद्द हो गया. चौथी बार में निरानी सामने आया और उसने रीगा चीनी मील को चलाने का निर्णय लिया. उसके पास लगभग 12 चीनी मील है.

इसे भी पढ़ेंः रीगा शुगर मिल 1 दिसंबर से होगा चालू, इलाके के किसानों और कामगारों में खुशी की लहर - Riga sugar mill

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.