ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने राजनीतिक रंजिश के चलते धर्मशाला से किया भेदभाव: सुधीर शर्मा - Sudhir Sharma Targets CM Sukhu - SUDHIR SHARMA TARGETS CM SUKHU

Sudhir Sharma Targets CM Sukhvinder Singh Sukhu: धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने बार फिर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीएम धर्मशाला आ रहे हैं, तो वो लोगों को जरूर बताएं कि अब तक सीयू के 30 करोड़ जमा नहीं करवाए. सुधीर ने आरोप लगाया कि राजनीतिक रंजिश के चलते सीएम ने धर्मशाला के साथ भेदभाव किया है.

Sudhir Sharma Targets CM Sukhvinder Singh Sukhu
सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर साधा निशाना (FB Profiles)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 10:55 AM IST

धर्मशाला: विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोला है. सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 9 मई को धर्मशाला आ रहे हैं. यह अच्छी बात है कि प्रदेश का सीएम उस विधानसभा क्षेत्र में आ रहा है, जिसके विकास को पिछले डेढ़ साल से ग्रहण लगा हुआ है. उन्होंने पूरे क्षेत्र की आवाज बनकर सीएम से आग्राह किया है कि सीएम सुक्खू धर्मशाला आएं तो लोगों को जरूर बता कर जाएं कि सीयू के 30 करोड़ क्यों जमा नहीं करवाए, क्या धर्मशाला के बच्चों को घर-द्वार शिक्षा नहीं मिल सकती.

'कांग्रेस नेताओं ने मानी हार'

भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले डेढ़ साल से राजनीतिक रंजिश के चलते धर्मशाला से भेदभाव किया है, जिसका खामियाजा मतदान से पहले ही कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है कि उसे चुनाव में उतारने के लिए कोई नेता ही नहीं मिल रहा है. इससे साफ जाहिर है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने हार मान ली है और रही-सही कसर जनता पूरी कर देगी.

'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती'

सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान तो कांग्रेस ने गारंटियों के भ्रमजाल में लोगों को फंसा कर सत्ता हासिल कर ली, लेकिन अब क्या करेंगे. पहले तो गारंटी के नाम पर लोगों को ठग लिया, लेकिन अब वही गारंटियां सुक्खू सरकार को सत्ता से बेदखल भी करेंगी.

ये भी पढ़ें: 'भाजपा में अगर दम है तो तोड़कर दिखाएं हिमाचल सरकार', मुकेश अग्निहोत्री ने खुले मंच से दी BJP को चुनौती

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब 6 सीटों पर ही होगा उपचुनाव, निर्दलीय विधायकों की चुनाव लड़ने की उम्मीदों को लगा झटका

ये भी पढ़ें: "कंगना रनौत अनगाइडेड मिसाइल, जो कहीं भी चली जाएगी, उन्हें मुद्दों की नहीं समझ"

धर्मशाला: विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोला है. सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 9 मई को धर्मशाला आ रहे हैं. यह अच्छी बात है कि प्रदेश का सीएम उस विधानसभा क्षेत्र में आ रहा है, जिसके विकास को पिछले डेढ़ साल से ग्रहण लगा हुआ है. उन्होंने पूरे क्षेत्र की आवाज बनकर सीएम से आग्राह किया है कि सीएम सुक्खू धर्मशाला आएं तो लोगों को जरूर बता कर जाएं कि सीयू के 30 करोड़ क्यों जमा नहीं करवाए, क्या धर्मशाला के बच्चों को घर-द्वार शिक्षा नहीं मिल सकती.

'कांग्रेस नेताओं ने मानी हार'

भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले डेढ़ साल से राजनीतिक रंजिश के चलते धर्मशाला से भेदभाव किया है, जिसका खामियाजा मतदान से पहले ही कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है कि उसे चुनाव में उतारने के लिए कोई नेता ही नहीं मिल रहा है. इससे साफ जाहिर है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने हार मान ली है और रही-सही कसर जनता पूरी कर देगी.

'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती'

सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान तो कांग्रेस ने गारंटियों के भ्रमजाल में लोगों को फंसा कर सत्ता हासिल कर ली, लेकिन अब क्या करेंगे. पहले तो गारंटी के नाम पर लोगों को ठग लिया, लेकिन अब वही गारंटियां सुक्खू सरकार को सत्ता से बेदखल भी करेंगी.

ये भी पढ़ें: 'भाजपा में अगर दम है तो तोड़कर दिखाएं हिमाचल सरकार', मुकेश अग्निहोत्री ने खुले मंच से दी BJP को चुनौती

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब 6 सीटों पर ही होगा उपचुनाव, निर्दलीय विधायकों की चुनाव लड़ने की उम्मीदों को लगा झटका

ये भी पढ़ें: "कंगना रनौत अनगाइडेड मिसाइल, जो कहीं भी चली जाएगी, उन्हें मुद्दों की नहीं समझ"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.