धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला सीट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. धर्मशाला शहर में डोर-टू-डोर प्रचार करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा, "मुझे प्रियंका के कांगड़ा आने के कार्यक्रम की जानकारी तो नहीं, लेकिन जरूर प्रियंका को सुक्खू जी लेकर आए होंगे. क्योंकि प्रियंका गांधी ने सुक्खू को हिमाचल का सीएम इसलिए बनाया है. ताकि जो छराबड़ा में प्रियंका का घर है, सुक्खू उसकी देख-रेख करते रहें. बस यही सीएम सुक्खू की काबिलियत है, इसलिए लेकर आए होंगे".
धर्मशाला से अनदेखी के सवाल पर सुधीर शर्मा ने कहा कि आज लोग समझ रहे हैं कि किस तरह मुख्यमंत्री धर्मशाला से सब प्रोजेक्ट्स ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. खुद तो मुख्यमंत्री को कुछ करना आता नहीं है, लेकिन जो दूसरों ने किया होता है, बस उसी को छीनने का प्रयास हमेशा करते रहते हैं. मुझे नहीं लगता कि जनता के साथ उनका कोई कनेक्ट भी हो रहा है. सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल को देखते हुए जनता में काफी रोष है. हमारे जीतने से विधायक नहीं, बल्कि भाजपा की सरकार बनेगी.
इन दिनों भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा का चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. आज इस कड़ी में सुधीर शर्मा ने धर्मशाला की सड़कों पर उतरे और डोर-टू-डोर वोट मांगने पहुंचे. धर्मशाला श्याम नगर रोड से लेकर एजुकेशन बोर्ड तक हर गली और हर दुकान में सुधीर शर्मा ने वोट मांगे और पर्चे बांटे. इस दौरान उनके साथ विपिन नेहेरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा और बाकी कार्यकर्ता व महिला मोर्चा भी मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस सरकार आई तो अग्निवीर योजना को करेंगे रद्द, किसानों की कर्ज माफी के लिए बनेगा आयोग"