अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में गोकशी करने वालों को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ हादसा हो गया. पुलिसकर्मी की पिस्टल में अचानक गोली फंस गई और वह लॉक हो गई. उसे अनलॉक करने के प्रयास में अचानक गोली चल गई. गोली दारोगा के पेट को चीरते हुए सीधे एसओजी सिपाही के सिर में जा लगी.
इससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दारोगा गंभीर रूप से घायल है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि थाना गांधी पार्क, गभाना और एसओजी की संयुक्त टीम गोकश की तलाश में गई थी. वहीं पर दबिश के दौरान हादसा हो गया.
एसएसपी ने बताया कि गोकशी के अभियुक्तों की तलाश में थाना गांधी पार्क, गभाना एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने दबिश दी थी. दबिश के दौरान उप निरीक्षक मजहर हसन की पिस्टल फंस गई थी. जिसे दूसरे उप निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा अनलॉक करने का प्रयास किया गया. इसी दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो उप निरीक्षक राजीव कुमार के पेट में लगते हुए पास में खड़े मुख्य आरक्षी याकूब (एसओजी) के सिर में जा लगी.
घायल दोनों लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मुख्य आरक्षी याकूब को मृत घोषित कर दिया. उप निरीक्षक राजीव कुमार का उपचार चल रहा है. घायल दारोगा राजीव कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी, 8 - 9 जुलाई की रात को गोकशी की घटना करने वाले गभाना में हैं.
ये अपराधी बुलंदशहर के रहने वाले हैं और कार्रवाई करने के लिए थाना गभाना और एसओजी की टीम को लेकर जंगल में गश्त कर रहे थे. इस दौरान सभी को कहा गया कि पिस्टल लोड कर लें. लोड करने के दौरान उपनिरीक्षक मजार हुसैन की पिस्टल लॉक हो गई. उन्होंने मुझे पिस्टल ठीक करने के लिए दी, मैं पिस्टल ठीक कर रहा था तभी अचानक गोली चल गई, जो मेरे पेट में लगाते हुए मुख्य आरक्षी याकूब को लग गई, इसके बाद मुझे पता नहीं है.
ये भी पढ़ेंः आगरा के फतेहपुर सीकरी में मुहर्रम के जुलूस में लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार