ETV Bharat / state

अलीगढ़ में सरकारी पिस्टल से अचानक चली गोली; दारोगा के पेट को फाड़ते हुए SOG सिपाही के सिर में लगी - UP Police Bullet Suddenly Fired - UP POLICE BULLET SUDDENLY FIRED

घायल दारोगा ने बताया कि लोड करने के दौरान उपनिरीक्षक की पिस्टल लॉक हो गई. उन्होंने मुझे पिस्टल ठीक करने के लिए दी, मैं पिस्टल ठीक कर रहा था तभी अचानक गोली चल गई, जो मेरे पेट में लगाते हुए मुख्य आरक्षी को लग गई.

Etv Bharat
घायल दारोगा राजीव कुमार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 3:17 PM IST

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में गोकशी करने वालों को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ हादसा हो गया. पुलिसकर्मी की पिस्टल में अचानक गोली फंस गई और वह लॉक हो गई. उसे अनलॉक करने के प्रयास में अचानक गोली चल गई. गोली दारोगा के पेट को चीरते हुए सीधे एसओजी सिपाही के सिर में जा लगी.

इससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दारोगा गंभीर रूप से घायल है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि थाना गांधी पार्क, गभाना और एसओजी की संयुक्त टीम गोकश की तलाश में गई थी. वहीं पर दबिश के दौरान हादसा हो गया.

घटना के बारे में जानकारी देते एसएसपी संजीव सुमन और घायल दारोगा राजीव कुमार. (Video Credit; ETV Bharat)

एसएसपी ने बताया कि गोकशी के अभियुक्तों की तलाश में थाना गांधी पार्क, गभाना एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने दबिश दी थी. दबिश के दौरान उप निरीक्षक मजहर हसन की पिस्टल फंस गई थी. जिसे दूसरे उप निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा अनलॉक करने का प्रयास किया गया. इसी दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो उप निरीक्षक राजीव कुमार के पेट में लगते हुए पास में खड़े मुख्य आरक्षी याकूब (एसओजी) के सिर में जा लगी.

घायल दोनों लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मुख्य आरक्षी याकूब को मृत घोषित कर दिया. उप निरीक्षक राजीव कुमार का उपचार चल रहा है. घायल दारोगा राजीव कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी, 8 - 9 जुलाई की रात को गोकशी की घटना करने वाले गभाना में हैं.

ये अपराधी बुलंदशहर के रहने वाले हैं और कार्रवाई करने के लिए थाना गभाना और एसओजी की टीम को लेकर जंगल में गश्त कर रहे थे. इस दौरान सभी को कहा गया कि पिस्टल लोड कर लें. लोड करने के दौरान उपनिरीक्षक मजार हुसैन की पिस्टल लॉक हो गई. उन्होंने मुझे पिस्टल ठीक करने के लिए दी, मैं पिस्टल ठीक कर रहा था तभी अचानक गोली चल गई, जो मेरे पेट में लगाते हुए मुख्य आरक्षी याकूब को लग गई, इसके बाद मुझे पता नहीं है.

ये भी पढ़ेंः आगरा के फतेहपुर सीकरी में मुहर्रम के जुलूस में लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में गोकशी करने वालों को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ हादसा हो गया. पुलिसकर्मी की पिस्टल में अचानक गोली फंस गई और वह लॉक हो गई. उसे अनलॉक करने के प्रयास में अचानक गोली चल गई. गोली दारोगा के पेट को चीरते हुए सीधे एसओजी सिपाही के सिर में जा लगी.

इससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दारोगा गंभीर रूप से घायल है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि थाना गांधी पार्क, गभाना और एसओजी की संयुक्त टीम गोकश की तलाश में गई थी. वहीं पर दबिश के दौरान हादसा हो गया.

घटना के बारे में जानकारी देते एसएसपी संजीव सुमन और घायल दारोगा राजीव कुमार. (Video Credit; ETV Bharat)

एसएसपी ने बताया कि गोकशी के अभियुक्तों की तलाश में थाना गांधी पार्क, गभाना एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने दबिश दी थी. दबिश के दौरान उप निरीक्षक मजहर हसन की पिस्टल फंस गई थी. जिसे दूसरे उप निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा अनलॉक करने का प्रयास किया गया. इसी दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो उप निरीक्षक राजीव कुमार के पेट में लगते हुए पास में खड़े मुख्य आरक्षी याकूब (एसओजी) के सिर में जा लगी.

घायल दोनों लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मुख्य आरक्षी याकूब को मृत घोषित कर दिया. उप निरीक्षक राजीव कुमार का उपचार चल रहा है. घायल दारोगा राजीव कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी, 8 - 9 जुलाई की रात को गोकशी की घटना करने वाले गभाना में हैं.

ये अपराधी बुलंदशहर के रहने वाले हैं और कार्रवाई करने के लिए थाना गभाना और एसओजी की टीम को लेकर जंगल में गश्त कर रहे थे. इस दौरान सभी को कहा गया कि पिस्टल लोड कर लें. लोड करने के दौरान उपनिरीक्षक मजार हुसैन की पिस्टल लॉक हो गई. उन्होंने मुझे पिस्टल ठीक करने के लिए दी, मैं पिस्टल ठीक कर रहा था तभी अचानक गोली चल गई, जो मेरे पेट में लगाते हुए मुख्य आरक्षी याकूब को लग गई, इसके बाद मुझे पता नहीं है.

ये भी पढ़ेंः आगरा के फतेहपुर सीकरी में मुहर्रम के जुलूस में लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

Last Updated : Jul 18, 2024, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.