ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग रास नहीं आई.. जॉब छोड़कर शुरू किया मस्टर्ड ऑयल का प्लांट, अब हो रही दोगुनी कमाई - SUCCESS STORY

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 6:49 AM IST

SUCCESS STORY OF SIDDHANT RAJ: बढ़ती बेरोजगारी में एक लाख रुपये सैलरी वाली नौकरी छोड़कर कारोबार करने का जोखिम कोई मामूली इंसान नहीं ले सकता, लेकिन बगहा के रहनेवाले सिद्धांत नौकरी छोड़ सरसों तेल का प्लांट शुरू कर न सिर्फ अच्छी कमाई कर रहे हैं बल्कि कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं, पढ़िये पूरी खबर..

SUCCESS STORY OF SIDDHANT RAJ
बगहा के सिद्धांत राज की सफलता की कहानी (ETV Bharat)
बगहा के सिद्धांत राज की सफलता की कहानी (ETV Bharat)

बगहा: मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और एक लाख सैलरी वाली जॉब भी लग गयी लेकिन सिद्धांत के मन में तो कुछ बड़ा करने का जुनून सवार था. फिर क्या, इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी और शुरू कर दिया सरसों तेल का प्लांट. बगहा के रहनेवाले सिद्धांत अब सरसों तेल के प्लांट से अच्छी-खासी आय अर्जित कर रहे हैं और साथ ही कई युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं.

कच्ची घानी सरसों तेल का प्लांट लगायाः बगहा के भैरोगंज नड्डा के रहेनवाले सिद्धांत राज ने नड्डा ब्रांड नाम से ही कच्ची घानी सरसों तेल का कारोबार शुरू किया और तीन साल के अंदर ही उसे बाजार में स्थापित कर डाला. आज नड्डा सरसों तेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है और जल्द ही अमेजन पर भी मिलने लगेगा.

SUCCESS STORY OF SIDDHANT RAJ
बगहा के सिद्धांत राज (ETV Bharat)

'मंत्री के इंटरव्यू ने बढ़ाई हिम्मत': सिद्धांत राज बताते हैं कि उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है और उन्हें जॉब में एक लाख रुपये की सैलरी मिलती थी. लेकिन सिद्धांत के मन में हमेशा से कुछ अपना कारोबार करने की ही इच्छा पल रही थी. लिहाजा कोरोनाकाल से ठीक पहले उन्होंने नौकरी छोड़ दी और घर आकर कुछ व्यवसाय करने की योजना पर काम करने लगे.

"एक दिन मैं टीवी पर तत्कालीन केंद्रीय एमएसएमई मंत्री गिरिराज सिंह का इंटरव्यू सुन रहा था, जिसमें वो उद्यम स्थापित करने के लिए लोन की चर्चा कर रहे थे. उन्होंने उस इंटरव्यू में कहा कि यदि बैंक लोन नहीं देता है तो कोई भी व्यक्ति इसकी शिकायत मेरे मंत्रालय में कर सकता है."- सिद्धांत राज, संचालक, नड्डा एग्रो इंटरप्राइजेज

SUCCESS STORY OF SIDDHANT RAJ
सिद्धांत राज सरसों तेल प्लांट (ETV Bharat)

'बैंक ने किया काफी सहयोग': सिद्धांत बताते हैं कि गिरिराज सिंह का इंटरव्यू सुनने के बाद मैंने उसी दिन एसबीआई बैंक के मैनेजर से मुलाकात की. मुझे तो यह भी नहीं पता था की सरकार की कौन-कौन सी योजनाएं चल रहीं हैं.जब बैंक मैनेजर ने योजनाओं की लिस्ट दिखाई तो मैंने एग्रो बेस्ड योजना को चुना क्योंकि हमारा इलाका कृषि प्रधान है.

"मस्टर्ड ऑयल प्लांट स्थापित करने के पीछे एक और कारण ये था कि मेरे दादाजी अपने जमाने में ये व्यवसाय करते थे. आज मैं प्रतिमाह 2000 लीटर तेल बेच लेता हूं.जिसे स्थानीय लोगोे के अलावा जिले के आसपास के दुकानदार ले जाते हैं. यहीं नहीं मैं फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन कारोबार भी कर रहा हूं. जल्द ही अमेजन पर भी बिकना शुरू हो जाएगा."- सिद्धांत राज, संचालक, नड्डा एग्रो इंटरप्राइजेज

SUCCESS STORY OF SIDDHANT RAJ
मस्टर्ड ऑयल प्लांट से दोगुनी कमाई (ETV Bharat)

'नौकरी से काफी बेहतर है स्व-रोजगार': युवा उद्यमी सिद्धांत राज ने बताया कि वो स्थानीय किसानों से सरसों खरीदते हैं और उन्हें बाजार ज्यादा ही रेट पर खरीदते हैं .इससे किसानों को अपना उत्पादन बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है और मुझे भी आसानी से कच्चा माल मिल जाता है. सिद्धांत अपने कारोबार से बेहद ही खुश हैं.

"मेरा बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है. बाजार में नड्डा ब्रांड सरसों तेल की इतनी डिमांड है कि कई बार मैं मांग के अनुरूप उत्पादन नहीं कर पाता हूं. मेरा यह बिजनेस नौकरी से अच्छा इसलिए है कि अब मेरे बाद आनेवाली पीढ़ी को अपने भविष्य के लिए सोचने की जरूरत नहीं है."- सिद्धांत राज, संचालक, नड्डा एग्रो इंटरप्राइजेज

ये भी पढ़ें:

35 की उम्र में 30 देशों का भ्रमण, इंजीनियर की नौकरी में मजा नहीं आया तो खुद बन गए BOSS, सालाना 2 करोड़ टर्नओवर - Success Story

35 हजार की नौकरी छोड़ी, अब कर रहे डेढ़ करोड़ का टर्नओवर, इंजीनियर संतोष का लक्ष्य है 600 करोड़ - Success Story

बिहार के इंजीनियर का कमाल! 'अब 11 लीटर दूध देने वाली गाय देगी 20 लीटर दूध', ऐसा आया आइडिया - Success Story

यहां तबेले में बजता है डीजे, गाय को म्यूजिक सुनाकर सालाना लाखों का कारोबार कर रहे गया के सुबोध - Success Story

कई बार हुए फेल, पर हार नहीं मानी, उधार की बछिया लेकर शुरू किया काम, आज बने करोड़पति - Success Story

एक फॉर्म में मछली पालन.. दूसरे में वर्मी कम्पोस्ट से धान की खेती, ऑर्गेनिक फार्मिंग कर लाखों कमाते हैं पति-पत्नी - Success Story

मशरूम की खेती से सालाना 4 करोड़ की कमाई, बिहार के ‘मशरूम किंग’ की कहानी - Success Story

बगहा के सिद्धांत राज की सफलता की कहानी (ETV Bharat)

बगहा: मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और एक लाख सैलरी वाली जॉब भी लग गयी लेकिन सिद्धांत के मन में तो कुछ बड़ा करने का जुनून सवार था. फिर क्या, इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी और शुरू कर दिया सरसों तेल का प्लांट. बगहा के रहनेवाले सिद्धांत अब सरसों तेल के प्लांट से अच्छी-खासी आय अर्जित कर रहे हैं और साथ ही कई युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं.

कच्ची घानी सरसों तेल का प्लांट लगायाः बगहा के भैरोगंज नड्डा के रहेनवाले सिद्धांत राज ने नड्डा ब्रांड नाम से ही कच्ची घानी सरसों तेल का कारोबार शुरू किया और तीन साल के अंदर ही उसे बाजार में स्थापित कर डाला. आज नड्डा सरसों तेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है और जल्द ही अमेजन पर भी मिलने लगेगा.

SUCCESS STORY OF SIDDHANT RAJ
बगहा के सिद्धांत राज (ETV Bharat)

'मंत्री के इंटरव्यू ने बढ़ाई हिम्मत': सिद्धांत राज बताते हैं कि उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है और उन्हें जॉब में एक लाख रुपये की सैलरी मिलती थी. लेकिन सिद्धांत के मन में हमेशा से कुछ अपना कारोबार करने की ही इच्छा पल रही थी. लिहाजा कोरोनाकाल से ठीक पहले उन्होंने नौकरी छोड़ दी और घर आकर कुछ व्यवसाय करने की योजना पर काम करने लगे.

"एक दिन मैं टीवी पर तत्कालीन केंद्रीय एमएसएमई मंत्री गिरिराज सिंह का इंटरव्यू सुन रहा था, जिसमें वो उद्यम स्थापित करने के लिए लोन की चर्चा कर रहे थे. उन्होंने उस इंटरव्यू में कहा कि यदि बैंक लोन नहीं देता है तो कोई भी व्यक्ति इसकी शिकायत मेरे मंत्रालय में कर सकता है."- सिद्धांत राज, संचालक, नड्डा एग्रो इंटरप्राइजेज

SUCCESS STORY OF SIDDHANT RAJ
सिद्धांत राज सरसों तेल प्लांट (ETV Bharat)

'बैंक ने किया काफी सहयोग': सिद्धांत बताते हैं कि गिरिराज सिंह का इंटरव्यू सुनने के बाद मैंने उसी दिन एसबीआई बैंक के मैनेजर से मुलाकात की. मुझे तो यह भी नहीं पता था की सरकार की कौन-कौन सी योजनाएं चल रहीं हैं.जब बैंक मैनेजर ने योजनाओं की लिस्ट दिखाई तो मैंने एग्रो बेस्ड योजना को चुना क्योंकि हमारा इलाका कृषि प्रधान है.

"मस्टर्ड ऑयल प्लांट स्थापित करने के पीछे एक और कारण ये था कि मेरे दादाजी अपने जमाने में ये व्यवसाय करते थे. आज मैं प्रतिमाह 2000 लीटर तेल बेच लेता हूं.जिसे स्थानीय लोगोे के अलावा जिले के आसपास के दुकानदार ले जाते हैं. यहीं नहीं मैं फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन कारोबार भी कर रहा हूं. जल्द ही अमेजन पर भी बिकना शुरू हो जाएगा."- सिद्धांत राज, संचालक, नड्डा एग्रो इंटरप्राइजेज

SUCCESS STORY OF SIDDHANT RAJ
मस्टर्ड ऑयल प्लांट से दोगुनी कमाई (ETV Bharat)

'नौकरी से काफी बेहतर है स्व-रोजगार': युवा उद्यमी सिद्धांत राज ने बताया कि वो स्थानीय किसानों से सरसों खरीदते हैं और उन्हें बाजार ज्यादा ही रेट पर खरीदते हैं .इससे किसानों को अपना उत्पादन बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है और मुझे भी आसानी से कच्चा माल मिल जाता है. सिद्धांत अपने कारोबार से बेहद ही खुश हैं.

"मेरा बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है. बाजार में नड्डा ब्रांड सरसों तेल की इतनी डिमांड है कि कई बार मैं मांग के अनुरूप उत्पादन नहीं कर पाता हूं. मेरा यह बिजनेस नौकरी से अच्छा इसलिए है कि अब मेरे बाद आनेवाली पीढ़ी को अपने भविष्य के लिए सोचने की जरूरत नहीं है."- सिद्धांत राज, संचालक, नड्डा एग्रो इंटरप्राइजेज

ये भी पढ़ें:

35 की उम्र में 30 देशों का भ्रमण, इंजीनियर की नौकरी में मजा नहीं आया तो खुद बन गए BOSS, सालाना 2 करोड़ टर्नओवर - Success Story

35 हजार की नौकरी छोड़ी, अब कर रहे डेढ़ करोड़ का टर्नओवर, इंजीनियर संतोष का लक्ष्य है 600 करोड़ - Success Story

बिहार के इंजीनियर का कमाल! 'अब 11 लीटर दूध देने वाली गाय देगी 20 लीटर दूध', ऐसा आया आइडिया - Success Story

यहां तबेले में बजता है डीजे, गाय को म्यूजिक सुनाकर सालाना लाखों का कारोबार कर रहे गया के सुबोध - Success Story

कई बार हुए फेल, पर हार नहीं मानी, उधार की बछिया लेकर शुरू किया काम, आज बने करोड़पति - Success Story

एक फॉर्म में मछली पालन.. दूसरे में वर्मी कम्पोस्ट से धान की खेती, ऑर्गेनिक फार्मिंग कर लाखों कमाते हैं पति-पत्नी - Success Story

मशरूम की खेती से सालाना 4 करोड़ की कमाई, बिहार के ‘मशरूम किंग’ की कहानी - Success Story

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.