पटना: बिहार के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. बक्सर जिले के अरेला गांव निवासी अजय राय ने डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है. अजय राय ने रिसर्च डेवलपमेंट में एक्सपर्टीज हासिल की और आज की तारीख में वह युवाओं को रोजगार दे रहे हैं. अजय राय का व्यवसाय कई देशों में फैला हुआ है.
दिल्ली में शिक्षक हैं पिता: अजय राय के पिता व्यास देव राय दिल्ली में हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राध्यापक हैं. अजय राय की पढ़ाई-लिखाई अपने पिता के सानिध्य में हुई. व्यास देव राय मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और रोजी-रोटी के लिए दिल्ली गए थे. अजय राय की पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई. अजय राय ने 2013 में बोर्ड की परीक्षा पास की और फिर पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से 2017 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. अजय राय ने बीटेक की डिग्री कंप्यूटर साइंस में ली.
15000 की सैलरी पर नौकरी की: डिग्री हासिल करने के बाद साल 2017 में अजय राय ने ₹3000 में इंटर्नशिप की और फिर एक कंपनी में ₹15000 की नौकरी मिली. लगभग 2 साल तक नौकरी करने के बाद अजय राय को लगा कि नौकरी हमारे लिए करियर नहीं है, हमें कुछ अलग करना चाहिए.
पिता ने 6 महीने तक बातचीत नहीं की: अजय राय ने जब नौकरी छोड़ी तो पिता व्यास देव राय बहुत नाराज हुए थे और 6 महीने तक बातचीत नहीं की थी. परिवार के अन्य सदस्य भी अजय के इस फैसले से खुश नहीं थे. उनका मानना था कि कहीं सबकुछ गड़बड़ ना हो जाए.
'मुझे बेहद नाराजगी हुई थी': अजय राय के पिता राम व्यास राय ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मैं मध्यम वर्गीय परिवार से आता हूं और बहुत मेहनत से बच्चों को पढ़ाया लिखाया. मेरा बेटा अजय इंजीनियरिंग के बाद नौकरी कर रहा था और जब उसने मुझे नौकरी छोड़ने की बात कही तो मुझे बेहद नाराजगी हुई.
''मुझे लगा कि अब यह कुछ नहीं कर पाएगा, लेकिन ईश्वर ने अजय की मेहनत का फल दिया. वह आज की तारीख में अपनी अलग पहचान बन चुका है. मैं मां काली का भक्त हूं और मां काली के आशीर्वाद से ही सब कुछ सफल हुआ.''- राम व्यास राय, अजय राय के पिता
विदेश में बैठे क्लाइंट से जुड़े: 2020 में अजय राय ने अपनी कंपनी बनाई कंपनी का नाम UPcoach' रखा. कंपनी बनाने के बाद अजय राय जी तोड़ मेहनत करने लगे और विदेश के क्लाइंट से संपर्क साधना शुरू किया. पहले अजय बाइक से ड्यूटी जाते थे लेकिन बाद में बस से जाना शुरू किया और बस में जो समय मिलता था उसे दौरान अपना काम करते थे 3 घंटे का समय अजय काम के लिए निकाल लेते थे.
तीन देशों में अजय ने खोल रखी है दफ्तर: ऑफिस में अपने सीनियर के पास अजय बैठने और रिसर्च डेवलपमेंट का काम सीखने थे. बस यात्रा के दौरान फोन मैसेज और सोशल मीडिया पर क्लाइंट को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना शुरू किया. धीरे-धीरे काम मिलना शुरू हुआ और दुबई और कोलंबिया में ऑफिस खोली.
''मुझे नौकरी में ₹15000 मिलते थे और मैं नौकरी से संतुष्ट नहीं था. मैंने अपना व्यवसाय करने का फैसला लिया और कंपनी बनाई. मैं जब नौकरी छोड़ी तो हमारे पिता नाराज हुए, लेकिन आज की तारीख में मैं घर की जिम्मेदारी भी उठा रहा हूं.''- अजय राय, युवा उद्योगपति
यूरोप के कई देशों तक फैला है व्यापार: अजय राय ने जिस कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू किया वह बिल्कुल अलग था. दरअसल विदेश में बिजनेस कोच का कांसेप्ट है. कोच के जरिए ही लोग समस्याओं का समाधान करते हैं. मान लीजिए कि अगर आपके साथ पारिवारिक समस्या है तो उसका समाधान भी कोच करेंगे. आपको अगर शादी करनी है तो उसके लिए भी कोच उपलब्ध है. अगर आपको बिजनेस करने हैं तो आप कोच से संपर्क कर सकते हैं. अजय ने कोच के लिए ब्रांडिंग का काम शुरू किया. आज की तारीख में 15- 16 देशों में अजय राय के कंपनी के क्लाइंट है.
50 से अधिक लोगों को दिया रोजगार: इसके अलावा अजय की एक और कंपनी है जिसका नाम ट्रैफिक एक्सपर्ट एलसीसी है. कंपनी का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है और कंपनी गूगल ट्रैफिक मामलों को देखते हैं. इस कंपनी में अजय राय के साथ एक और सहयोगी हैं जो पार्टनरशिप में काम करते हैं. अजय राय ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 50 से अधिक लोगों को रोजगार दे रखा है. अजय राय की कंपनी का टर्नओवर 10 करोड़ से अधिक का हो चुका है.
'गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना लक्ष्य': वेलफेयर के काम में भी अजय को बेहद दिलचस्पी है. जब भी मौका मिलता है तो अपने गांव डुमराव पहुंचते हैं और जरूरतमंदों को मदद करते हैं. कोरोना संकटकाल में अजय ने कई चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया और गरीबों को रोजगार के लिए मदद किया. गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखना अजय को अच्छा लगता है. एक लड़की जिसके पिता नहीं थे उसकी शादी में खाने का सारा खर्च अजय ने उठाया था.
''बिहार के लिए भी मैं कुछ करना चाहता हूं. मेरी इच्छा है कि बिहार के युवाओं के लिए मैं पटना में एक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करूं.''- अजय राय, युवा उद्योगपति
ये भी पढ़ें:
मशरूम की खेती से सालाना 4 करोड़ की कमाई, बिहार के ‘मशरूम किंग’ की कहानी - Success Story
ये हैं बिहार के 'मशरूम मैन', अब 2 लाख रोज की कमाई! जानें कैसे किया कमाल - Success Story