कोरिया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में नेशनल लोक अदालतय का आयोजन हुआ था.कोरिया जिले में जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय कुमार प्रधान के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत रखा गया था. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अमृता दिनेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि 13 जुलाई 2024 को जिला न्यायालय बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी तालुका भरतपुर में कुल 12 खंडपीठ एवं राजस्व न्यायालय का 27 खंडपीठ का गठन किया गया था.जिसमें कई सारे लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया है.
हजारों केस का हुआ निपटारा : राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य 2 हजार 607 प्रकरण रखे गए थे. जिसमें से एक हजार 650 प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया. जिसमें 1 करोड़ 94 लाख 54 हजार 275 रुपए का सेटलमेंट हुआ.प्री-लिटिगेशन 5 हजार 721 प्रकरण रखे गए थे. जिसमें एक हजार 888 प्रकरण निराकृत हुए . 92 लाख 13 हजार 532 रुपए का सेटलमेंट हुआ.
लोक अदालत में 2 करोड़ से ज्यादा राशि का सेटलमेंट : इस तरह राष्ट्रीय लोक अदालत में 8 हजार 328 प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से 3 हजार 538 प्रकरणों का निराकरण हुए. 2 करोड़ 16 लाख 67 हजार 807 रुपए का सेटलमेंट हुआ है.इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी असलम खान, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी राजेश खलखो, अमन तिग्गा, देवाशीष तिग्गा मौजूद थे.