ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नेशनल लोक अदालत रहा सुपरहिट, सालों से चले आ रहे केस मिनटों में सुलझे - National Lok Adalat

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 15, 2024, 7:24 PM IST

Success of National Lok Adalat कोरिया जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ था.जिसमें गरीबों को बड़ी राहत मिली है.साथ ही साथ सालों से लंबित पड़े मामलों का निपटारा एक ही दिन में हो गया.

Success of National Lok Adalat
नेशनल लोक अदालत में हजारों केसों का हुआ निपटारा (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरिया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में नेशनल लोक अदालतय का आयोजन हुआ था.कोरिया जिले में जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय कुमार प्रधान के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत रखा गया था. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अमृता दिनेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि 13 जुलाई 2024 को जिला न्यायालय बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी तालुका भरतपुर में कुल 12 खंडपीठ एवं राजस्व न्यायालय का 27 खंडपीठ का गठन किया गया था.जिसमें कई सारे लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया है.

हजारों केस का हुआ निपटारा : राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य 2 हजार 607 प्रकरण रखे गए थे. जिसमें से एक हजार 650 प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया. जिसमें 1 करोड़ 94 लाख 54 हजार 275 रुपए का सेटलमेंट हुआ.प्री-लिटिगेशन 5 हजार 721 प्रकरण रखे गए थे. जिसमें एक हजार 888 प्रकरण निराकृत हुए . 92 लाख 13 हजार 532 रुपए का सेटलमेंट हुआ.

Success of National Lok Adalat
3500 से ज्यादा मामले निराकृत (ETV Bharat Chhattisgarh)

लोक अदालत में 2 करोड़ से ज्यादा राशि का सेटलमेंट : इस तरह राष्ट्रीय लोक अदालत में 8 हजार 328 प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से 3 हजार 538 प्रकरणों का निराकरण हुए. 2 करोड़ 16 लाख 67 हजार 807 रुपए का सेटलमेंट हुआ है.इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी असलम खान, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी राजेश खलखो, अमन तिग्गा, देवाशीष तिग्गा मौजूद थे.

अगर कर रहे हैं आप भी नौकरी की तलाश तो ऐसे चूनेबाजों से रहें सावधान
पकड़ा गया छत्तीसगढ़ का ड्रीम गर्ल, मोहब्बत के पेंच लड़ाकर डेढ़ करोड़ का लगा चुका था चूना - Cyber Fraud
बिलासपुर में पूजा पाठ कराने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार - online fraud in Bilaspur

कोरिया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में नेशनल लोक अदालतय का आयोजन हुआ था.कोरिया जिले में जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय कुमार प्रधान के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत रखा गया था. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अमृता दिनेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि 13 जुलाई 2024 को जिला न्यायालय बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी तालुका भरतपुर में कुल 12 खंडपीठ एवं राजस्व न्यायालय का 27 खंडपीठ का गठन किया गया था.जिसमें कई सारे लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया है.

हजारों केस का हुआ निपटारा : राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य 2 हजार 607 प्रकरण रखे गए थे. जिसमें से एक हजार 650 प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया. जिसमें 1 करोड़ 94 लाख 54 हजार 275 रुपए का सेटलमेंट हुआ.प्री-लिटिगेशन 5 हजार 721 प्रकरण रखे गए थे. जिसमें एक हजार 888 प्रकरण निराकृत हुए . 92 लाख 13 हजार 532 रुपए का सेटलमेंट हुआ.

Success of National Lok Adalat
3500 से ज्यादा मामले निराकृत (ETV Bharat Chhattisgarh)

लोक अदालत में 2 करोड़ से ज्यादा राशि का सेटलमेंट : इस तरह राष्ट्रीय लोक अदालत में 8 हजार 328 प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से 3 हजार 538 प्रकरणों का निराकरण हुए. 2 करोड़ 16 लाख 67 हजार 807 रुपए का सेटलमेंट हुआ है.इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी असलम खान, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी राजेश खलखो, अमन तिग्गा, देवाशीष तिग्गा मौजूद थे.

अगर कर रहे हैं आप भी नौकरी की तलाश तो ऐसे चूनेबाजों से रहें सावधान
पकड़ा गया छत्तीसगढ़ का ड्रीम गर्ल, मोहब्बत के पेंच लड़ाकर डेढ़ करोड़ का लगा चुका था चूना - Cyber Fraud
बिलासपुर में पूजा पाठ कराने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार - online fraud in Bilaspur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.