ETV Bharat / state

लातेहार के बरियातू में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांग रहा था रिश्वत - ACB Action in Latehar - ACB ACTION IN LATEHAR

ACB Action in Latehar. लातेहार के बरियातू थाना में एसीबी की टीम मे सब इब इंसपेक्टर धीरेंद्र कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर एक व्यक्ति को अफीम के केस में फंसाने की धमकी देकर 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था.

ACB ACTION IN LATEHAR
आरोपी सब इंस्पेक्टर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 5:10 PM IST

लातेहार: जिले के बरियातू थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार को पलामू एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सब इंस्पेक्टर के द्वारा बरियातू थाना निवासी एक व्यक्ति से केस में फंसाने का डर दिखाकर रिश्वत की मांग की जा रही थी.

दरअसल, पलामू एसीपी की टीम को बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया कि बरियातू थाना क्षेत्र में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार के द्वारा उसे अफीम के झूठे मामले में फंसने की धमकी देते हुए रिश्वत की मांग की जा रही है. सूचना के बाद एसीबी की टीम ने मामले की छानबीन की तो आवेदक के आरोप को सही पाया. मंगलवार को एसीबी की टीम ने आवेदक को 20 हजार रुपए देकर सब इंस्पेक्टर के पास भेजा. आवेदक से जैसे ही पुलिस अधिकारी ने रिश्वत के पैसे लिए, वैसे ही घात लगाकर बैठे एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

3 लाख रुपए मांग रहा था रिश्वत

मिली जानकारी, के अनुसार आरोपी सब इंस्पेक्टर के द्वारा आवेदक से 3 लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी. वादी ने एसीबी को दिए गए आवेदन में यह बताया था कि उसके भतीजे को अफीम तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया था. उसके बाद से पुलिस अधिकारी धीरेंद्र कुमार के द्वारा उसे भी केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी. इसके बदले उससे 3 लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी. पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी लगातार दी जा रही थी. परेशान होकर उसने मामले की शिकायत एसीबी से की. इसके बाद एसीबी ने आरोपी को रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में कई प्रकार के चर्चे हो रहे हैं.

लातेहार: जिले के बरियातू थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार को पलामू एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सब इंस्पेक्टर के द्वारा बरियातू थाना निवासी एक व्यक्ति से केस में फंसाने का डर दिखाकर रिश्वत की मांग की जा रही थी.

दरअसल, पलामू एसीपी की टीम को बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया कि बरियातू थाना क्षेत्र में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार के द्वारा उसे अफीम के झूठे मामले में फंसने की धमकी देते हुए रिश्वत की मांग की जा रही है. सूचना के बाद एसीबी की टीम ने मामले की छानबीन की तो आवेदक के आरोप को सही पाया. मंगलवार को एसीबी की टीम ने आवेदक को 20 हजार रुपए देकर सब इंस्पेक्टर के पास भेजा. आवेदक से जैसे ही पुलिस अधिकारी ने रिश्वत के पैसे लिए, वैसे ही घात लगाकर बैठे एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

3 लाख रुपए मांग रहा था रिश्वत

मिली जानकारी, के अनुसार आरोपी सब इंस्पेक्टर के द्वारा आवेदक से 3 लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी. वादी ने एसीबी को दिए गए आवेदन में यह बताया था कि उसके भतीजे को अफीम तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया था. उसके बाद से पुलिस अधिकारी धीरेंद्र कुमार के द्वारा उसे भी केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी. इसके बदले उससे 3 लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी. पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी लगातार दी जा रही थी. परेशान होकर उसने मामले की शिकायत एसीबी से की. इसके बाद एसीबी ने आरोपी को रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में कई प्रकार के चर्चे हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

लोहरदगा में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सहित दो गिरफ्तार, एसीबी ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा - ACB Action In Lohardaga

एसीबी हजारीबाग की बड़ी कार्रवाई, सदर अंचल का कर्मचारी का 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.