कोटा: सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण में उप वर्गीकरण को लेकर दिए फैसले के समर्थन में बुधवार को कोटा में अनुसूचित जाति वंचित वाल्मीकि समाज उप वर्गीकरण समिति ने संभाग स्तरीय रैली निकाली. समिति ने यह रैली धन्यवाद यात्रा के रूप में निकाली.
समिति के सदस्य राकेश सफेला ने बताया कि यह रैली कोटा के नागजी के बाग से शुरू हुई. इसमें हाड़ौती क्षेत्र के बारां, बूंदी व झालावाड़ से भी लोग आए थे. रैली शांतिपूर्वक निकाली गई. इसका जगह—जगह स्वागत किया गया. रैली के बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया और राजस्थान में उपवर्गीकरण की व्यवस्था आरक्षण में लागू करने की मांग की है.
समिति के सदस्य सफेला ने बताया कि हमने शांतिपूर्वक मार्च निकाला है. हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी यह व्यवस्था लागू की जाए. इससे वंचित वर्ग के लोगों को फायदा होगा, जो लोग आरक्षण का फायदा उठा चुके हैं, वे ही फिर से इसका फायदा उठा रहे हैं, जबकि वंचित और गरीब तबके के लोग अभी भी पिछड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि 8 सितंबर को जयपुर में बड़ी बैठक आयोजित करने का कार्यक्रम है. विरोध प्रदर्शन भी बड़े स्तर पर किया जाएगा.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी यह मांग नहीं मांनी गई तो उग्र आंदोलन भी हो सकता है.