ETV Bharat / state

आरक्षण में उपवर्गीकरण: कोटा में वाल्मीकि समाज ने समर्थन में निकाली रैली, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - Valmiki samaj rally in kota - VALMIKI SAMAJ RALLY IN KOTA

आरक्षण में उप वर्गीकरण को लेकर आरक्षित वर्ग के लोग दो पक्षों में बंट गए हैं. एक पक्ष इसके समर्थन में है, जबकि दूसरा पक्ष इसके खिलाफ. एक पक्ष ने आरक्षण में उप वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद रखा था.अब फैसले के समर्थन में अनुसूचित जाति वंचित वाल्मीकि समाज उप वर्गीकरण समिति कोटा संभाग ने धन्यवाद रैली निकाली है.

Valmiki samaj rally in kota
आरक्षण में उपवर्गीकरण: कोटा में वाल्मीकि समाज ने समर्थन में निकाली रैली (Photo ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 6:18 PM IST

आरक्षण में उपवर्गीकरण: कोटा में वाल्मीकि समाज ने समर्थन में निकाली रैली (Video ETV Bharat Kota)

कोटा: सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण में उप वर्गीकरण को लेकर दिए फैसले के समर्थन में बुधवार को कोटा में अनुसूचित जाति वंचित वाल्मीकि समाज उप वर्गीकरण समिति ने संभाग स्तरीय रैली निकाली. समिति ने यह रैली धन्यवाद यात्रा के रूप में निकाली.

समिति के सदस्य राकेश सफेला ने बताया कि यह रैली कोटा के नागजी के बाग से शुरू हुई. इसमें हाड़ौती क्षेत्र के बारां, बूंदी व झालावाड़ से भी लोग आए थे. रैली शांतिपूर्वक निकाली गई. इसका जगह—जगह स्वागत किया गया. रैली के बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया और राजस्थान में उपवर्गीकरण की व्यवस्था आरक्षण में लागू करने की मांग की है.

पढ़ें: आरक्षण से वंचित समाजों का सम्मेलन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राजस्थान में लागू करवाने की रणनीति तैयार

समिति के सदस्य सफेला ने बताया कि हमने शांतिपूर्वक मार्च निकाला है. हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी यह व्यवस्था लागू की जाए. इससे वंचित वर्ग के लोगों को फायदा होगा, जो लोग आरक्षण का फायदा उठा चुके हैं, वे ही फिर से इसका फायदा उठा रहे हैं, जबकि वंचित और गरीब तबके के लोग अभी भी पिछड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि 8 सितंबर को जयपुर में बड़ी बैठक आयोजित करने का कार्यक्रम है. विरोध प्रदर्शन भी बड़े स्तर पर किया जाएगा.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी यह मांग नहीं मांनी गई तो उग्र आंदोलन भी हो सकता है.

आरक्षण में उपवर्गीकरण: कोटा में वाल्मीकि समाज ने समर्थन में निकाली रैली (Video ETV Bharat Kota)

कोटा: सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण में उप वर्गीकरण को लेकर दिए फैसले के समर्थन में बुधवार को कोटा में अनुसूचित जाति वंचित वाल्मीकि समाज उप वर्गीकरण समिति ने संभाग स्तरीय रैली निकाली. समिति ने यह रैली धन्यवाद यात्रा के रूप में निकाली.

समिति के सदस्य राकेश सफेला ने बताया कि यह रैली कोटा के नागजी के बाग से शुरू हुई. इसमें हाड़ौती क्षेत्र के बारां, बूंदी व झालावाड़ से भी लोग आए थे. रैली शांतिपूर्वक निकाली गई. इसका जगह—जगह स्वागत किया गया. रैली के बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया और राजस्थान में उपवर्गीकरण की व्यवस्था आरक्षण में लागू करने की मांग की है.

पढ़ें: आरक्षण से वंचित समाजों का सम्मेलन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राजस्थान में लागू करवाने की रणनीति तैयार

समिति के सदस्य सफेला ने बताया कि हमने शांतिपूर्वक मार्च निकाला है. हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी यह व्यवस्था लागू की जाए. इससे वंचित वर्ग के लोगों को फायदा होगा, जो लोग आरक्षण का फायदा उठा चुके हैं, वे ही फिर से इसका फायदा उठा रहे हैं, जबकि वंचित और गरीब तबके के लोग अभी भी पिछड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि 8 सितंबर को जयपुर में बड़ी बैठक आयोजित करने का कार्यक्रम है. विरोध प्रदर्शन भी बड़े स्तर पर किया जाएगा.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी यह मांग नहीं मांनी गई तो उग्र आंदोलन भी हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.