ETV Bharat / state

गुरुग्राम में स्टंटबाजी का क्रेज, युवक ने ACP पर चढ़ाई गाड़ी, पिता ने जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो - स्टंटबाज ने एसीपी पर चढ़ाई गाड़ी

Gurugram Stuntman Rammed Car On ACP: गुरुग्राम में स्टंटबाज युवक ने ACP क्राइम समेत पुलिस कर्मचारी पर गाड़ी चढ़ा दी. ACP ने उसे स्टंटबाजी पर डिटेन किया था.मौके पर युवक के पिता को बुलाया तो पिता ने युवक को थप्पड़ मार दिया.

Gurugram Stuntman Rammed Car On ACP
Gurugram Stuntman Rammed Car On ACP
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2024, 10:56 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 11:06 PM IST

गुरुग्राम में स्टंटबाजी का क्रेज

गुरुग्राम: हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में स्टंटबाजों का एक और कारनामा सामने आया है. दरअसल, स्टंटबाजों ने एसीपी को ही घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज किया है, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं. वहीं, स्टंटबाज अब जाम के दौरान भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इन पर लगाम लगाने में गुरुग्राम पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

स्टंटबाजी करने से रोकना पड़ा महंगा: आपको बता दें कि हाल ही में एसीपी क्राइम व सीआईए के इंस्पेक्टर गढ़ी हरसरू इलाके में रेड करने गए थे. इस दौरान स्कॉर्पियो पर कुछ युवक स्टंटबाजी करते नजर आए. इन्हें रोकने गए एसीपी ने डिटेन कर लिया और गाड़ी कब्जे में लेकर युवक के परिजनों को बुला लिया. मौके पर आए युवक के पिता ने उसे थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद युवक गुस्से में स्कॉर्पियो लेकर एसीपी और इंस्पेक्टर पर चढ़ाते हुए फरार हो गया.

गाड़ी के गेट खोलकर स्टंट: मामले में सेक्टर-10 थाना पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया. लेकिन आरोपी फरार चल रहा है. वहीं, शहर में स्टंटबाजी की दो अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है. इनमे एक टोयोटा एल्टिस गाड़ी में सवार तीन युवक ट्रैफिक के बीच में अपनी गाड़ी के दो गेट खोलकर गाड़ी चला रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. यह घटना पुरानी दिल्ली रोड पर सेक्टर-18 ट्रैफिक सिगनल के पास सामने आई है.

ऑटो पर लटकते हैं ITI के छात्र!: इसके अलावा, एमजी रोड पर एक ऑटो सवारियों से लदा हुआ नजर आ रहा है, जिस पर आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र लटकते हुए नजर आ रहे हैं. तीन सवारियों की क्षमता वाले इस ऑटो पर 15 से ज्यादा सवारियां ह. जिसमे आधा दर्जन से अधिक आईटीआई के छात्र ऑटो पर लटके नजर आ रहे हैं. कुछ छात्र ऑटो की छत पर भी बैठे नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात है कि ऑटो जिस स्थान से निकला है, वहां सामने ही ट्रैफिक पुलिस बूथ है. लेकिन यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस ऑटो को रोकने का भी प्रयास नहीं किया.

पुलिस कर रही जांच: एसपी वरुण दहिया ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस तरह की वीडियोग्राफी करते हुए या मामले में लिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हाइवे पर भी लोग स्टंटबाजी करते हैं. जिनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करती है. ट्रैफिक नियमों की अहवेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है. जल्दी ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत की अपील है कि आप ऐसे किसी भी स्टंट से दूरी बनाए रखें, जिससे आपको और किसी की जान को खतरा हो. रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में न डालें. ऐसे खतरनाक स्टंटबाजी करने से साहसी बनने की कोशिश न करें. खुद भी सुरक्षित रहें और आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रहने दें.

ये भी पढ़ें: झज्जर में युवती का अपहरण कर गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप, रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में मिली डेड बॉडी

ये भी पढ़ें: तीन तलाक के बाद पहले पति ने रेप किया, फिर हलाला के नाम पर देवर ने लूट ली आबरू

गुरुग्राम में स्टंटबाजी का क्रेज

गुरुग्राम: हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में स्टंटबाजों का एक और कारनामा सामने आया है. दरअसल, स्टंटबाजों ने एसीपी को ही घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज किया है, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं. वहीं, स्टंटबाज अब जाम के दौरान भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इन पर लगाम लगाने में गुरुग्राम पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

स्टंटबाजी करने से रोकना पड़ा महंगा: आपको बता दें कि हाल ही में एसीपी क्राइम व सीआईए के इंस्पेक्टर गढ़ी हरसरू इलाके में रेड करने गए थे. इस दौरान स्कॉर्पियो पर कुछ युवक स्टंटबाजी करते नजर आए. इन्हें रोकने गए एसीपी ने डिटेन कर लिया और गाड़ी कब्जे में लेकर युवक के परिजनों को बुला लिया. मौके पर आए युवक के पिता ने उसे थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद युवक गुस्से में स्कॉर्पियो लेकर एसीपी और इंस्पेक्टर पर चढ़ाते हुए फरार हो गया.

गाड़ी के गेट खोलकर स्टंट: मामले में सेक्टर-10 थाना पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया. लेकिन आरोपी फरार चल रहा है. वहीं, शहर में स्टंटबाजी की दो अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है. इनमे एक टोयोटा एल्टिस गाड़ी में सवार तीन युवक ट्रैफिक के बीच में अपनी गाड़ी के दो गेट खोलकर गाड़ी चला रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. यह घटना पुरानी दिल्ली रोड पर सेक्टर-18 ट्रैफिक सिगनल के पास सामने आई है.

ऑटो पर लटकते हैं ITI के छात्र!: इसके अलावा, एमजी रोड पर एक ऑटो सवारियों से लदा हुआ नजर आ रहा है, जिस पर आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र लटकते हुए नजर आ रहे हैं. तीन सवारियों की क्षमता वाले इस ऑटो पर 15 से ज्यादा सवारियां ह. जिसमे आधा दर्जन से अधिक आईटीआई के छात्र ऑटो पर लटके नजर आ रहे हैं. कुछ छात्र ऑटो की छत पर भी बैठे नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात है कि ऑटो जिस स्थान से निकला है, वहां सामने ही ट्रैफिक पुलिस बूथ है. लेकिन यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस ऑटो को रोकने का भी प्रयास नहीं किया.

पुलिस कर रही जांच: एसपी वरुण दहिया ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस तरह की वीडियोग्राफी करते हुए या मामले में लिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हाइवे पर भी लोग स्टंटबाजी करते हैं. जिनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करती है. ट्रैफिक नियमों की अहवेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है. जल्दी ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत की अपील है कि आप ऐसे किसी भी स्टंट से दूरी बनाए रखें, जिससे आपको और किसी की जान को खतरा हो. रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में न डालें. ऐसे खतरनाक स्टंटबाजी करने से साहसी बनने की कोशिश न करें. खुद भी सुरक्षित रहें और आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रहने दें.

ये भी पढ़ें: झज्जर में युवती का अपहरण कर गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप, रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में मिली डेड बॉडी

ये भी पढ़ें: तीन तलाक के बाद पहले पति ने रेप किया, फिर हलाला के नाम पर देवर ने लूट ली आबरू

Last Updated : Feb 8, 2024, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.