ETV Bharat / state

'घर में पढ़ाई,कभी ट्यूशन नहीं',जानिए 12वीं की टॉप टेन टॉपर में शामिल रिफा जावेरी का सक्सेस मंत्र - CGBSE RESULT 2024 - CGBSE RESULT 2024

Rifa Zaveri Chhattisgarh 12th Topper कवर्धा की रिफा जावेरी ने 12 वीं में 95.20 नंबर लाकर 9वां रेंक हासिल किया है. छात्रा के घर में बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी फोन पर बधाई दी

Rifa Zaveri Chhattisgarh 12th Topper
रिफा जावेरी का सक्सेस मंत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 3:09 PM IST

रिफा जावेरी का सक्सेस मंत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं 12 वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. कबीरधाम जिले के शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बोड़ला की 10वीं कक्षा में यमुना ने टॉप टेन में जगह बनाई है. वहीं कक्षा बारहवीं में शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कवर्धा की रिफा जावेरी ने 95.20 नंबर लाकर 9वां स्थान हासिल किया है. दोनों ही बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया है.

घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता : रिजल्ट की घोषणा के बाद रिफा के घर में बधाई देने लोगों की भीड़ जुट रही है. खास बात यह भी है कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी रिफा को फोन किया और उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी है.ईटीवी भारत ने टॉपर रिफा जावेरी से बातचीत किया. रिफा ने बताया कि ''उम्मीद के मुताबिक नंबर आए.' रिफा कॉमर्स की स्टूडेंट हैं.

'घर पर ही रहकर पढ़ाई की. कभी ट्यूशन नहीं गईं. माता-पिता और शिक्षक का बहुत सपोर्ट मिला.' -रिफा जावेरी, 12वीं टॉपर

रिफा जावेरी कहती हैं कि वह खूब मन लगाकर पढ़ना चाहती हैं और CA बनना चाहती हैं. रिफा के माता पिता ने भी अपनी बेटी की कामयाबी को लेकर खुशी जाहिर की है.

12 वीं में कितने परीक्षार्थी हुए पास : 12वीं मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 2,61,077 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से 2,58,704 परीक्षार्थियों ने पेपर दिए जिनमें से 1,13,210 छात्र और 1,45,494 छात्राएं शामिल हुईं. 2,58,575 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,08,789 है. 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 और बालकों का प्रतिशत 76.91 है. परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,101 (34.07 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,185 (42.22 प्रतिशत) है. तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11,498 (4.45 प्रतिशत) है. 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.

सीजी बोर्ड रिजल्ट 2024, यहां देखें LIVE रिजल्ट - CGBSE RESULT
छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट की घड़ी आई, आज जारी होंगे CGBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे - cgbse board result 2024
सीजी व्यापमं के प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव, जानिए नया शेड्यूल - CG Vyapam entrance exam date

रिफा जावेरी का सक्सेस मंत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं 12 वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. कबीरधाम जिले के शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बोड़ला की 10वीं कक्षा में यमुना ने टॉप टेन में जगह बनाई है. वहीं कक्षा बारहवीं में शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कवर्धा की रिफा जावेरी ने 95.20 नंबर लाकर 9वां स्थान हासिल किया है. दोनों ही बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया है.

घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता : रिजल्ट की घोषणा के बाद रिफा के घर में बधाई देने लोगों की भीड़ जुट रही है. खास बात यह भी है कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी रिफा को फोन किया और उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी है.ईटीवी भारत ने टॉपर रिफा जावेरी से बातचीत किया. रिफा ने बताया कि ''उम्मीद के मुताबिक नंबर आए.' रिफा कॉमर्स की स्टूडेंट हैं.

'घर पर ही रहकर पढ़ाई की. कभी ट्यूशन नहीं गईं. माता-पिता और शिक्षक का बहुत सपोर्ट मिला.' -रिफा जावेरी, 12वीं टॉपर

रिफा जावेरी कहती हैं कि वह खूब मन लगाकर पढ़ना चाहती हैं और CA बनना चाहती हैं. रिफा के माता पिता ने भी अपनी बेटी की कामयाबी को लेकर खुशी जाहिर की है.

12 वीं में कितने परीक्षार्थी हुए पास : 12वीं मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 2,61,077 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से 2,58,704 परीक्षार्थियों ने पेपर दिए जिनमें से 1,13,210 छात्र और 1,45,494 छात्राएं शामिल हुईं. 2,58,575 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,08,789 है. 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 और बालकों का प्रतिशत 76.91 है. परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,101 (34.07 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,185 (42.22 प्रतिशत) है. तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11,498 (4.45 प्रतिशत) है. 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.

सीजी बोर्ड रिजल्ट 2024, यहां देखें LIVE रिजल्ट - CGBSE RESULT
छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट की घड़ी आई, आज जारी होंगे CGBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे - cgbse board result 2024
सीजी व्यापमं के प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव, जानिए नया शेड्यूल - CG Vyapam entrance exam date
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.