ETV Bharat / state

JNU कुलपति के ड्रेस कोड और हिजाब पर बयान का छात्रों ने किया स्वागत, कहा- आजादी को मिले तरजीह - jnu vc hijab statement

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 24, 2024, 6:40 PM IST

JNU VC Hijab Statement: जेएनयू की कुलपति शांतिश्री डी. पंडित के बयानों पर जहां छात्र असहमति जताया करते थे, वहीं उनके हालिया बयान को अब वे स्वागत योग्य बता रहे हैं. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं..

jnu vc hijab statement
jnu vc hijab statement
छात्रों ने बयान पर दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) किसी न किसी न बात से चर्चा में रहता है. इस बार चर्चा की वजह है विश्वविद्यालय की कुलपति शांतिश्री डी. पंडित का ड्रेस कोड और हिजाब को लेकर बयान. दरअसल, उन्होंने कहा है कि अगर कोई छात्रा हिजाब पहनना चाहती है तो यह उसकी पसंद है. और उसे इसकी आजादी मिलनी चाहिए कि वह क्या पहने और क्या नहीं?

जेएनयू वीसी ने कहा कि मैं ड्रेस कोड के खिलाफ हूं. हिजाब पहनना या न पहनना, इसका पूरा अधिकार सिर्फ छात्राओं को है. उनकी मर्जी हो तो वह हिजाब पहनें और मर्जी हो तो वह न पहनें. साथ ही मैं किसी भी शैक्षणिक संस्थान में ड्रेस कोड के भी खिलाफ हूं. हमारा देश कई संस्कृति से जुड़ा है. भाषा और परिधान हर संस्कृति में अलग-अलग पाए जाते हैं. शैक्षणिक संस्थान में अपने संस्कृति या परिधान पर किसी तरह की रोक-टोक नहीं होने चाहिए और न ही कोई इन्हें जबरदस्ती मानने को कह सकता है.

यह भी पढ़ें-जेएनयू कुलपति के छात्रों को मुफ्तखोर कहने पर एबीवीपी ने भी जताई आपत्ति, कहा- ऐसी टिप्पणियां गैर जिम्मेदाराना

उनके इस बयान को लेकर छात्रों के बीच बहुत सकारात्मक माहौल है और उन्होंने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जेएनयू कुलपति का ये बयान स्वागत योग्य है. संस्थान में अध्यनरत छात्रा श्वेता ने कहा कि यह किसी कि व्यक्तिगत पसंद होनी चाहिए कि उन्हें क्या पहनना है और क्या नहीं. इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. यह एक अच्छी पहल है और यह अच्छी बात है कि उन्होंने इसे किसी धर्म या एजेंडा से जोड़ने के बजाए हमारी आजादी को तरजीह दी है. जेएनयू वीसी के इस बयान के बाद से लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों में बातें होने लगी हैं. जो उनके बयान का विरोध किया करते थे, अब वे भी उनके समर्थन में आ गए हैं. छात्रसंघ अध्यक्ष धनंजय ने भी उनके बयान का स्वागत किया है.

यह भी पढ़ें-सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म की शूटिंग के विरोध में जेएनयू छात्र संघ का प्रदर्शन

छात्रों ने बयान पर दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) किसी न किसी न बात से चर्चा में रहता है. इस बार चर्चा की वजह है विश्वविद्यालय की कुलपति शांतिश्री डी. पंडित का ड्रेस कोड और हिजाब को लेकर बयान. दरअसल, उन्होंने कहा है कि अगर कोई छात्रा हिजाब पहनना चाहती है तो यह उसकी पसंद है. और उसे इसकी आजादी मिलनी चाहिए कि वह क्या पहने और क्या नहीं?

जेएनयू वीसी ने कहा कि मैं ड्रेस कोड के खिलाफ हूं. हिजाब पहनना या न पहनना, इसका पूरा अधिकार सिर्फ छात्राओं को है. उनकी मर्जी हो तो वह हिजाब पहनें और मर्जी हो तो वह न पहनें. साथ ही मैं किसी भी शैक्षणिक संस्थान में ड्रेस कोड के भी खिलाफ हूं. हमारा देश कई संस्कृति से जुड़ा है. भाषा और परिधान हर संस्कृति में अलग-अलग पाए जाते हैं. शैक्षणिक संस्थान में अपने संस्कृति या परिधान पर किसी तरह की रोक-टोक नहीं होने चाहिए और न ही कोई इन्हें जबरदस्ती मानने को कह सकता है.

यह भी पढ़ें-जेएनयू कुलपति के छात्रों को मुफ्तखोर कहने पर एबीवीपी ने भी जताई आपत्ति, कहा- ऐसी टिप्पणियां गैर जिम्मेदाराना

उनके इस बयान को लेकर छात्रों के बीच बहुत सकारात्मक माहौल है और उन्होंने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जेएनयू कुलपति का ये बयान स्वागत योग्य है. संस्थान में अध्यनरत छात्रा श्वेता ने कहा कि यह किसी कि व्यक्तिगत पसंद होनी चाहिए कि उन्हें क्या पहनना है और क्या नहीं. इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. यह एक अच्छी पहल है और यह अच्छी बात है कि उन्होंने इसे किसी धर्म या एजेंडा से जोड़ने के बजाए हमारी आजादी को तरजीह दी है. जेएनयू वीसी के इस बयान के बाद से लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों में बातें होने लगी हैं. जो उनके बयान का विरोध किया करते थे, अब वे भी उनके समर्थन में आ गए हैं. छात्रसंघ अध्यक्ष धनंजय ने भी उनके बयान का स्वागत किया है.

यह भी पढ़ें-सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म की शूटिंग के विरोध में जेएनयू छात्र संघ का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.