कानपुर: पढ़ाई और नवाचार से दूर रहते हुए अब आईआईटीयंस कुछ दिनों तक अपने अंदर छिपी खेलकूद की प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे. मौका होगा, आईआईटी कानपुर में 9 दिसंबर से शुरू होने वाली इंटर स्पोर्ट्स मीट का. जिसकी मेजबानी का जिम्मा इस सत्र में आईआईटी कानपुर व आईआईटी इंदौर को मिला है.
देश की सभी 23 आईआईटी से करीब 2000 आईआईटीयंस आईआईटी कानपुर कैम्पस आएंगे. यहां 17 दिसंबर तक होने वाले विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित करेंगे. यह जानकारी गुरुवार को आईआईटी कानपुर में डीन आफ स्टूडेंट अफेयर प्रो. प्रतीक सेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी.
प्रो. प्रतीक सेन ने बताया छात्रों के साथ ही 19 से 24 दिसंबर के बीच आईआईटी के स्टाफ मेंबर व फैकल्टी सदस्यों के बीच भी स्पोर्ट्स मीट का आगाज होगा. स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स मीट में मुख्य अतिथि के तौर पर दो बार के ओलंपिक मेडल चैम्पियन सुहास एलवाई मौजूद रहेंगे, जो छात्रों का उत्साहवर्धन करेंगे.
आईआईटी कानपुर में स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स मीट के आयोजकों ने बताया तीन बार आईआईटी कानपुर की टीम स्पोर्ट्स मीट जीत चुकी है. जबकि पिछले साल आईआईटी मद्रास की टीम ओवरआल विजेता बनी थी. आईआईटी कानपुर कैम्पस के अलावा कानपुर में गंगा बैराज व पनकी के साथ उन्नाव के एक स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी. आईआईटी कानपुर की ओर से क्रिकेट मैच टी-20 की तर्ज पर होंगे. स्टूडेंट्स व स्टाफ स्पोर्ट्स मीट में बास्केटबाल, क्रिकेट, वालीबाल, चेस, हॉकी, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, स्क्वैश, एथलेटिक्स आदि खेलों का आयोजन होगा.