देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. आज सुबह 10 बजे से 12वीं की हिंदी और कृषि हिंदी का पेपर शुरू हुआ, जो दोपहर एक बजे तक चला. जबकि, 10वी का हिंदुस्तानी संगीत की परीक्षा आयोजित हुई. बोर्ड परीक्षा को लेकर पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. आज परीक्षा देने पहुंचे छात्रों में काफी उत्साह दिखाई दिया. ईटीवी भारत से बातचीत में छात्राओं ने पेपर को लेकर अपनी तैयारियां और किस तरह का प्रश्न पत्र आया था? इसकी जानकारी साझा की.
बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसके लिए पूरे प्रदेश में 1,228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 2,10,354 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. जिसके तहत 10वीं में 1,15,606 परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं, 12वीं में 94,748 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं. यह बोर्ड परीक्षा आज यानी 27 फरवरी से शुरू हो चुकी है. जो आगामी 16 मार्च तक चलेंगी.
बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों को अपने पास पर्स और मोबाइल रखने पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं, रोजाना उत्तर पुस्तिकाओं के परीक्षा केंद्रों से संकलन को लेकर 13 मुख्य और 26 उप संकलन केंद्र बनाए गए हैं. जहां परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को रोजाना जमा किया जाएगा. आज 10वीं का हिंदुस्तानी संगीत और 12वीं का हिंदी कृषि की परीक्षा हुई.
छात्राओं ने बताया कैसा था पेपर? वहीं, 12वीं की परीक्षा देने के बाद ईटीवी भारत को छात्रा नेहा रावत ने बताया कि आज हिंदी का पेपर था. जो आसान था, लेकिन काफी लंबा पेपर था, जिस कारण समय कम रह गया. साथ ही बताया कि सभी विषय की तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, दूसरी छात्रा काजल ने बताया कि हिंदी का पेपर आसान आया था. उन्होंने भी सभी विषयों की तैयारी पूरी की हुई है.
ये भी पढ़ें-