जोधपुर. छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्र नेताओं ने सोमवार को केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई. छात्र ज्ञापन देने के लिए केंद्रीय कार्यालय में प्रवेश करने के लिए जद्दोजहद करते रहे. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की. वहींं, पुलिस उनको रोकने में लगी रही. इस दौरान पुलिस को छात्रों पर नियंत्रण के लिए लाठियां फटकारनी पड़ी.
उन्हें केवल प्रदर्शन करना था : विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि हमने प्रॉक्टर गेट पर भेज दिया था, लेकिन छात्र नहीं मानें. लाठीचार्ज की जानकारी मिलने पर वो खुद आए हैं. छात्रों को ज्ञापन नहीं देना था, उन्हें सिर्फ प्रदर्शन ही करना था. पुलिस ने बहुत समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वो नहीं मानें.
पढ़ें. छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर खून से लिखा सीएम को पत्र, आंदोलन की चेतावनी
पुलिस के अनुसार उनकी ओर से लगातार इस संबंध में छात्र नेताओं से समझाइश की गई कि तीन छात्र जाकर ज्ञापन दें, लेकिन छात्र नहीं मानें. इस दौरान कई छात्र बैरिकेड्स से आगे आए तो पुलिस ने लाठियां चलाईं. कई छात्रों को पुलिस वहां से उठाकर लेकर गई. छात्रों ने बताया कि सरकार चुनाव नहीं करवा कर छात्रों का हक मार रही है. अगर जल्द सरकार ने चुनाव की घोषणा नहीं की तो जोधपुर सहित पूरे राज्य में आंदोलन होंगे. केंद्रीय कार्यालय पर एडीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस तैनात की गई. काफी देर तक छात्रों को समझाने के बाद भी वो नहीं माने तब हल्का बल प्रयोग कर पुलिस को छात्रों को वहां से हटाना पड़ा.