ETV Bharat / state

एमएनआईटी के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, इन मांगों को लेकर किया प्रोटेस्ट - PROTEST IN MNIT - PROTEST IN MNIT

जयपुर के एमएनआईटी में खराब व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार देर रात को छात्रों ने हल्लाबोल प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रशासन पर स्टूडेंट के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

छात्रों का प्रदर्शन
छात्रों का प्रदर्शन (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 7:14 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 9:23 AM IST

हॉस्टल में बिगड़ी व्यवस्था को लेकर प्रोटेस्ट (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राजधानी के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) में शुक्रवार देर रात छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्रों ने बड़ी संख्या में एमएनआईटी परिसर में इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फोर्थ ईयर के छात्रों को हॉस्टल की जगह ट्रिपल सीटर रूम में रखे जाने, मेस में बेकार खाना देने और ग्रिग वर्कर्स की एंट्री छात्रों के लिए बंद करने का आरोप लगाते हुए प्रोटेस्ट किया.

देश के टॉप एनआईटी में शुमार एमएनआईटी छठे पायदान पर है. लेकिन देश में ख्याति प्राप्त इस संस्थान में छात्र फिलहाल खुश नहीं है. खाने की खराब क्वालिटी और यहां कि बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने आंदोलन भी किया. प्रशासन के खिलाफ छात्र एमएनआईटी परिसर में ही धरने पर जा बैठे और यहां प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने प्रशासन पर छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों से एजुकेशन फीस के अलावा हॉस्टल और मेस फीस भी ली जाती है, लेकिन छात्रों को हॉस्टल और मेस के नाम पर बेकार खाना और 3 सीटर रूम दिया जाता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक प्रशासन उनकी वाजिब मांगों को पूरा नहीं करता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

पढ़ें: बारिश से स्कूल की दीवारों में आई दरारें, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बच्चों को विद्यालय नहीं भेजने का लिया निर्णय - Dilapidated condition of school

ये रही छात्रों की प्रमुख मांगे :

  • फोर्थ ईयर छात्रों को हॉस्टल के नाम पर ट्रिपल सीटर रूम में रखा जा रहा है
  • ग्रिग वर्कर (जोमैटो-स्विग्गी) की एंट्री छात्रों के लिए बंद कर दी है, जबकि ये व्यवस्था टीचर्स के लिए चालू है
  • मेस का खाना बेहद खराब है, कई बार शिकायत के बावजूद व्यवस्था ठीक नहीं हुई है
  • डीन गेट से टीचर्स आ जा सकते हैं, लेकिन छात्रों पर रोक लगा रखी है

हॉस्टल में बिगड़ी व्यवस्था को लेकर प्रोटेस्ट (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राजधानी के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) में शुक्रवार देर रात छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्रों ने बड़ी संख्या में एमएनआईटी परिसर में इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फोर्थ ईयर के छात्रों को हॉस्टल की जगह ट्रिपल सीटर रूम में रखे जाने, मेस में बेकार खाना देने और ग्रिग वर्कर्स की एंट्री छात्रों के लिए बंद करने का आरोप लगाते हुए प्रोटेस्ट किया.

देश के टॉप एनआईटी में शुमार एमएनआईटी छठे पायदान पर है. लेकिन देश में ख्याति प्राप्त इस संस्थान में छात्र फिलहाल खुश नहीं है. खाने की खराब क्वालिटी और यहां कि बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने आंदोलन भी किया. प्रशासन के खिलाफ छात्र एमएनआईटी परिसर में ही धरने पर जा बैठे और यहां प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने प्रशासन पर छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों से एजुकेशन फीस के अलावा हॉस्टल और मेस फीस भी ली जाती है, लेकिन छात्रों को हॉस्टल और मेस के नाम पर बेकार खाना और 3 सीटर रूम दिया जाता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक प्रशासन उनकी वाजिब मांगों को पूरा नहीं करता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

पढ़ें: बारिश से स्कूल की दीवारों में आई दरारें, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बच्चों को विद्यालय नहीं भेजने का लिया निर्णय - Dilapidated condition of school

ये रही छात्रों की प्रमुख मांगे :

  • फोर्थ ईयर छात्रों को हॉस्टल के नाम पर ट्रिपल सीटर रूम में रखा जा रहा है
  • ग्रिग वर्कर (जोमैटो-स्विग्गी) की एंट्री छात्रों के लिए बंद कर दी है, जबकि ये व्यवस्था टीचर्स के लिए चालू है
  • मेस का खाना बेहद खराब है, कई बार शिकायत के बावजूद व्यवस्था ठीक नहीं हुई है
  • डीन गेट से टीचर्स आ जा सकते हैं, लेकिन छात्रों पर रोक लगा रखी है
Last Updated : Aug 10, 2024, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.