कोटा. शिक्षा विभाग की तरफ से सोमवार को जिला स्तरीय एग्जीबिशन और प्रोजेक्ट कंपटीशन आयोजित हुआ. मल्टीपरपज स्कूल में इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम के तहत यह कंपटीशन आयोजित किया गया था. इसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बाल वैज्ञानिक पहुंचे. वे अपने कई प्रोजेक्ट भी लेकर पहुंचे थे, जिन्हें देखकर शिक्षा विभाग के टीचर्स और बच्चों के पेरेंट्स भी चकित रह गए. इन प्रोजेक्ट में अंब्रेला विद सोलर फैन, बैटरी ऑपरेटेड साइकिल, वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्पिरिट ब्रेकर से इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन, स्मार्ट लॉकर और कूलर की तरह काम करने वाला मटका शामिल है.
पहले स्टेट फिर नेशनल लेवल पर भेजे जाएंगे मॉडल : मल्टीपरपज स्कूल के प्रिंसिपल राहुल शर्मा ने बताया कि इस संबंध में स्कूलों से 6000 से ज्यादा एंट्री ली गई थी. इनमें से 191 प्रोजेक्ट चयनित किए गए थे. 124 प्रोजेक्ट को लेकर बच्चे और उनके टीचर्स आए थे. ये मॉडल और आइडिया एग्जीबिशन में प्रदर्शित किए थे. इनमें कई सारे वर्किंग मॉडल भी थे, जिनमें बायोगैस व एग्रीकल्चर मैनेजमेंट पर बेस्ड थे. एक ट्रैफिक मैनेजमेंट पर बेस्ड प्रोजेक्ट था. इस मॉडल में बताया गया था कि जैसे ही रेड लाइट होगी रास्ते को एक बैरिकेड के जरिए ब्लॉक कर दिया जाएगा, ताकि पैदल गुजर रहे यात्रियों को कोई समस्या नहीं हो. यह सब कुछ सेंसर के जरिए किया जाएगा. अभी चल रही समस्याओं के समाधान या फिर सुविधाओं को इंप्रूव कैसे किया जा सकता है, ऐसा आईडिया लेकर बच्चे आए थे. इन एंट्रीज में से 12 एंट्री को स्टेट लेवल पर भेजा जाएगा और वहां से स्टेट लेवल की एग्जीबिशन होगी. इसके बाद नेशनल लेवल पर इन्हें भेजा जाएगा.
पढ़ें. इस साल तैयार होगा कोटा के बाल वैज्ञानिक आर्यन का पहला एग्रोबोट प्रोडक्ट, जानिए पूरी जर्नी
सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी तोड़े रिकॉर्ड : इस एग्जीबिशन में पहुंचे प्रोजेक्ट में सोगरिया के महात्मा गांधी सरकारी स्कूल की स्टूडेंट पद्मिनी बित्तौड़ा ने स्पीड ब्रेकर इजाद किया था, जो बिजली का उत्पादन भी करेगा. इस स्पीड ब्रेकर को डायनेमो मोटर से जोड़ा गया है. जैसे ही व्हीकल गुजरेगा डायनेमो मोटर वर्क करेगी और उससे बिजली उत्पादन होगा. इसी तरह से सीमलिया की केशव बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा गरिमा नागर ने एक मटका तैयार किया है. यह ठंडा पानी भी देगा और ठंडी हवा भी फेंकेगा. इसमें एक पंखा लगाया गया है. मिट्टी के मटके में ऊपर से नीचे पानी गिरेगा, दूसरी तरफ फैन भी चल रहा होगा, जिससे ठंडी हवा बाहर जाएगी.
गवर्नमेंट स्कूल सोहनखेड़ा रामगंजमंडी के विद्यार्थी रविंद्र कुमार ने स्मार्ट लॉकर बनाया है. यह मोबाइल से ऑपरेट होता है, जो कोडिंग के जरिए काम करता है. रामगंजमंडी के मायला कुदायला के सरकारी स्कूल की छात्रा पूजा ने अंब्रेला विद सोलर फैन तैयार किया है. गर्मी के समय में कई लोग छाते का उपयोग करते हैं, लेकिन गर्मी के कारण पसीना आता है. ऐसे में इस अंब्रेला में ऊपर सोलर सिस्टम लगाया है और नीचे छोटी मोटर के जरिए एक फैन लगा दिया है. इससे इस अंब्रेला का उपयोग करने वाले व्यक्ति को गर्मी नहीं लगेगी.