आगरा: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम विराजमान होंगे. आगरा में सूरदास नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों को उस घड़ी का बेसब्री से इंतजार है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में यहां सभी भावविभर हैं. विद्यालय में रामधुन में मस्त नेत्रहीन छात्र सुबह-शाम भजन संकीर्तन करते हैं. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में छात्रों ने कहा कि, प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में वे सुंदरकांड पाठ करेंगे. दीपावली मनाएंगे. भले ही हम श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को देख नहीं सकते मगर, उन्हें मन की आंखों से नमन करेंगे. इच्छा जदाई कि एक बार जरूर अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम के दरबार में माथा जरूर टेकेंगे.
आगरा-दिल्ली हाइवे पर कीठम सूर सरोवर पक्षी विहार परिसर में महाकवि सूरदास की कुटी है. इस जगह ही सूरदास नेत्रहीन विद्यालय एवं शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान है, जिसमें यूपी के अलग-अलग जिलों से नेत्रहीन बच्चे पढ़ने आते हैं. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विद्यालय के छात्रों में अलग ही उत्साह है. विद्यालय के नेत्रहीन छात्र हर समय श्रीराम के भजन गुनगुनाते रहते हैं. हर दिन सुबह शाम मंदिर में संकीर्तन और आरती करते हैं. हरमोनियम और ढोलक की तान पर सुमधुर आवाज और लय से भजन गा रहे विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता है.
भजन गाकर कर देते हैं सबको भावुक
नेत्रहीन विद्यार्थी हरमोनियम की धुन और ढोलक की ताल पर एक के बाद सुमधुर आवाज में भजन गाते हैं. जिसमें 'सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आएंगे' मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे' 'सबसे ऊंची प्रेम सगाई' समेत कई भजन बड़े भक्तिभाव से गाते हैं. संगीतमय भजनों के साथ नेत्रहीन सूर कुटी में प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव बना रहे हैं. एक साथ एक सुर में बच्चे भगवान राम को याद कर रहे हैं. मानो यह आगरा का सूरकुटी विद्यालय नही बल्कि अयोध्या धाम है. उनके भजन सुनकर मंदिर और विद्यालय में आने वाले लोग भी भावुक हो जाते हैं.
22 जनवरी को करेंगे सुंदरकांड पाठ
नेत्रहीन रोहित ने बताया कि जिस दिन का बरसों से इंतजार था. वह आ गया है. 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. जिसकी हमें बेहद खुशी है. भले ही हम अपनी आंखों से प्रभु श्री राम को नहीं देख सकते हैं लेकिन, अपनी मन की आंखों से उनका दर्शन करते हैं. 22 जनवरी को हम भजन कीर्तन और सुंदरकांड पाठ करेंगे और दीपावली मनाएंगे. नेत्रहीन विद्यार्थी शेखर ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद हर्ष की बात है. हम हर दिन भजन और संकीर्तन कर रहे हैं. भविष्य में प्रभु के दरबार में हाजिरी लगाने ज़रूर जाएंगे.
दीपावली मनाएंगे नेत्रहीन छात्र
सूरदास नेत्रहीन विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बताया कि प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की विद्यार्थियों में बेहद खुशी है. सीएम योगी के आदेश से पहले से ही हम प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 1 जनवरी से ही मंदिर में सुबह शाम भजन और संकीर्तन सुरू कर दिया. 22 जनवरी को हम अपने आश्रम और विद्यालय में भजन कीर्तन कर दीप जलाएंगे, फिर दीपावली मनाएंगे. अभी तो हम अयोध्या नहीं जा सकते हैं. लेकिन, जब प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो जाएगा तो प्रभु के दर्शन करने के लिए जाएंगे. भगवान रामलला को स्पर्श कर दर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें : Watch Video: देखिए राम मंदिर में लगे 46 दरवाजों की अनदेखी तस्वीर, की गई बेहतरीन नक्काशी