कानपुर: आईआईटी कानपुर के ऐसे पूर्व छात्र, जिनकी मेधा का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है. वह जब-जब अपने संस्थान किसी भी काम से आते हैं तो आईआईटी कानपुर के विकास को लेकर कुछ न कुछ राशि दान के तौर पर जरूर देते हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी) के क्लास ऑफ 1974 (1974 बैच के छात्रों ने) ने अपने अल्मा मेटर के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संस्थान में विभिन्न गतिविधियों के समर्थन के लिए 10.11 करोड़ रुपये की राशि दान में दी है. यह घोषणा 23-25 फरवरी 2024 को आयोजित बैच के गोल्डन जुबली रीयूनियन के दौरान हुई. जिसमें 80 से अधिक पूर्व छात्र अपने परिवारों के साथ उपस्थित रहे थे.
राकेश गंगवाल ने 100 करोड़ रुपये की राशि दान में दी थी: आईआईटी कानपुर में वैसे तो अक्सर ही पूर्व छात्र करोड़ों रुपये की राशि दान में देते हैं. हालांकि, कुछ सालों पहले पूर्व छात्र राकेश गंगवाल ने लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि दान में दी थी. पूर्व छात्र राकेश गंगवाल की मदद से ही आईआईटी में मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेस का निर्माण जारी है.
इसे भी पढ़ें-कार्बन मुक्त कैंपस बनाने के लिए आईआईटी कानपुर का छावनी परिषद के साथ करार, पढ़िए डिटेल